scriptनिबंध में सूरज, पोस्टर में कमलेश व क्विज में दिनेश रहे प्रथम, जिलेभर की राजकीय स्कूलों में हुए कार्यक्रम | sirohi school news | Patrika News

निबंध में सूरज, पोस्टर में कमलेश व क्विज में दिनेश रहे प्रथम, जिलेभर की राजकीय स्कूलों में हुए कार्यक्रम

locationसिरोहीPublished: Jul 20, 2019 09:32:03 pm

– ब्लॉक स्तरीय जल शक्ति अभियान व स्वच्छता प्रतियोगिता

sirohi patrika

sirohi

सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय जल शक्ति अभियान व स्वच्छता प्रतियोगिता प्रधानाचार्य जय प्रकाश रावल की अध्यक्षता में हुई। इसमें निबंध, पोस्टर, क्विज व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि निबंध में सूरज सुथार प्रथम, दिलीप कुमार दूसरे व सिलदर स्कूल के आकाश कुमार, कालन्द्री बालिका स्कूल की निकिता माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में तंवरी स्कूल के कमलेश कुमार प्रथम, सिलदर के अशोक कुमार दूसरे व हकमराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज में डोडुआ स्कूल के दिनेशसिंह प्रथम, बालिका सिरोही की भव्या बाफना दूसरे व डोडुआ स्कूल की राधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के प्रभारी प्रकाशचन्द्र ने बताया कि राजेन्द्र कोठारी, गजेन्द्रसिंह, भगवतसिंह देवड़ा, श्रवणसिंह, आशुतोष व्यास, अर्चना गुप्ता, मीना सोलंकी, शुचिता गोमतीवाल, ललित बाबू, संध्या वर्मा, ललिता देववंदा, सुनीता चौधरी, सुरेश कुमार, रामावतार, देवीलाल, अशोक गिरी, दीपक खत्री, नरेन्द्र ओझा, अशोक मीणा, गिरीश रावल निर्णायक रहे।
मनोरा स्कूल में हरित पाठशाला का आयोजन
जावाल. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा में शनिवार को हरित पाठशाला कार्यक्रम हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, सहायक उप निदेशक मूलशंकर मेघवाल, उप सरपंच वागाराम पुरोहित का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का महत्व, बोधकथा के माध्यम से विद्यार्थियों को पौधरोपण का महत्व बताया। संस्था प्रधान कांतिलाल आर्य ने वृक्षमित्र-वन महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके बाद स्कूल परिसर में ही अतिथियों ने पौधे लगाए। नवीन प्रवेश की संख्या के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान 80 पौधे लगाए गए। पौधों की देखभाल व सुरक्षा को लेकर कक्षाध्यापकों को प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान देवाराम, विक्रमसिंह देवड़ा, जीवाराम मेघवाल, गोवाराम प्रजापत, रमेश कुमार, रघुवीरसिंह मीणा, पकाराम, शोभा कानावत, सुआ विश्नोई आदि मौजूद थे। उधर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मंडवारिया स्थित बाल संस्कार विद्या मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यार्थियों का अक्षर ज्ञान परखा। संस्था प्रधान कांतिलाल पुरोहित को आवश्यक निर्देश दिए।
रैली निकालकर शिक्षा से जोडऩे का आह्वान
नया सानवाड़ा. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलपुर में शिक्षा रैली निकालकर वंचित बच्चों को स्कूल से जोडऩे का आह्वान किया। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य चौराहे पर कार्यक्रम कर नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद सरपंच भंवरलाल मीणा व शिक्षकों की मौजूदगी में पौधरोपण किया। इस दौरान कालूसिंह, जब्बरसिंह, गंगासिंह, हिम्मत, राकेश कुमार, नरपतसिंह, हरीश कुमार, प्रवीण कुमार, हरीसिंह, पुरुषोत्तम कुम्हार, एजुकेट गल्र्स से जितेन्द्र कुमार, आशाराम आदि मौजूद थे।
जिला स्काउट गाइड खेलकूद 27 से
सिरोही. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 जुलाई से शुरू होगी। सभी मैच अरविन्द पैवेलियन में खेले जाएंगे। सीओ स्काउट जितेन्द्र भाटी ने बताया कि कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, भाला फेंक, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ समेत अन्य खेल होंगे। इनमें जिले के 250 तृतीय सोपान स्काउट गाइड भाग लेंगे। 13 से 17 वर्ष के स्काउट गाइड निर्धारित आवेदन पत्र भर कर स्थानीय संघ के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेंगे। इनमें अव्वल खिलाडिय़ों में से जिला टीम बनाई जाएगी जो मण्डल स्तरीय खेलों में भाग लेगी। सीओ स्काउट ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पोशाक, सफेद टी-शर्ट व नीली नेकर निर्धारित है और रात्रि को कैम्प फायर में लोक गीत, लोक नृत्य की प्रतियोगिता होंगी। सांस्कृतिक पोशाक साथ लानी होगी।
स्थापना वर्ष पर बच्चों का बांटी सामग्री
सिरोही. आयकर विभाग के 159वें स्थापना वर्ष के पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को आयकर अधिकारी बीएल मौर्य, वरिष्ठ कर सहायक सुरेन्द्रसिंह परमार, संजय प्रजापत, कपिल पुनिया ने शिशु निकेतन में विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री बांटी। साईंनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, प्रधानाध्यापक रतनलाल पुरोहित, दीपिका कंवर, कुसुम पुरोहित ने गतिविधियों व बच्चों के बारे में जानकारी। विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र, कविता समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उधर, संस्थान की ओर से स्वच्छ भारत अभियान व जल संरक्षण के लिए जल आन्दोलन अभियान में रविवार शाम 7 से 10 बजे तक चौपाल का आयोजन होगा। इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापार मंडल, सीनियर सिटीजन व पेंशनर समाज, हमारी दीदी के प्रयास गु्रप व महिला मंडलों का सहयोग रहेगा।
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊड़ में भामाशाह रमेश कुमार प्रजापत ने शनिवार को ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक घंटी भेंट की। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य हेमलता मिस्त्री व भामाशाह ने किया। नरपतसिंह आढ़ा ने भामाशाह को प्रेरित किया। इस दौरान मेहताब शेख, हिम्मतसिंह आदि मौजूद थे।
तम्बाकू निषेध की शपथ
सिरोही. उत्कृष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणगौर में तम्बाकू निषेध जागरूकता के तहत चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। संस्था प्रधान मनोहरसिंह उदावत व शारीरिक शिक्षक छैलसिंह देवड़ा ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
अभिभावकों की बैठक
सिरोही. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावकों की बैठक हुई। संस्था प्रधान नरेन्द्रसिंह सिंदल, एसएमसी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह परमार, गणपतसिंह देवड़ा, भाग दो के व्यवस्थापक गोपालसिंह राव, शीतल मारू, अनिता, इन्द्रा खत्री, रेणुलता व्यास, सीता राजपुरोहित ने बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान किया। खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान पर चर्चा की।
उधर, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल में खसरा- रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य दलजीतसिंह, रघुराज मीणा, दिनेश कुमार प्रजापत, शारीरिक शिक्षक बदाम जाट आदि मौजूद थे।
चित्रकला में वासा की दिव्या प्रथम
रोहिड़ा. ब्लॉक स्तरीय जल शक्ति अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में वासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी उषाकंवर के अनुसार दसवीं की दिव्याकुमारी ने प्रथम, ग्यारवीं के छात्र गणेशकुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान नारायणलाल पुरोहित ने बच्चों की प्रतिभा का सराहना की।
कलक्टर ने स्कूल में जांची शिक्षण व्यवस्था
रेवदर. जिला कलक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी ने शनिवार को रेवदर के सिरोड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय व अनादरा में उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। छात्रों से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अनादरा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर छात्रों से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने फसल खराबा 2017 में आदान अनुदान से वंचित काश्तकारों के दस्तावेज प्राप्ति के लिए उडवारिया, डबानी, मकावल में शिविरों का निरीक्षण किया।
स्कूल को भेंट की पोषाहार थालियां
आबूरोड. लायंस क्लब आबूरोड के तत्वावधान में आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रावती में बच्चो के पोषाहार के लिए 102 थालियां स्कूल को प्रदान की गई। क्लब के सह कोषाध्यक्ष दिनेश बंसल वदिनेश गर्ग के सहयोग से थालियां छात्रों को वितरित की गई। वहीं जोन चेयरपर्सन कमलेश गर्ग ने कम्प्यूटर रूम में विद्यार्थियों के बैठने के लिए स्टूल भेंट किए। माध्यमिक स्कूल रेबारी वास चन्द्रावती में कक्षा-कक्षों की पूर्व में खुली पड़ी खिड़कियों पर मच्छरदानी लगवाई गई।
नया सानवाड़ा.आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह बाबूलाल सुथार ने कॉर्डलैस साउंड सिस्टम भेंट किया। देवाराम सुथार ने भामाशाह को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मुकेशकुमार शर्मा ने भामाशाह का आभार जताया। इस दौरान व्याख्याता जगदीश शर्मा, भंवरलाल मीणा, छत्तरसिंह राणावत, शारीरीक शिक्षक प्रतापराम राठौड़ आदि मौजूद थे।
रेवदर. बैंक ऑफ बड़ौदा का 112वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। धवली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आरओ वॉटर कूलर भेंट किया। शाखा प्रबंधक डीएल डाबी ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य चुन्नीलाल, समाजसेवी अरविन्द पुरोहित, शमीर, गुलाबचंद, बाल किशन आदि मौजूद थे।
पोसालिया. आदर्श राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में शनिवार को डॉ. राजीव चौहान ने खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चनाना ने बताया कि प्रशिक्षण में चिकित्सालय अधीनस्थ समस्त एएनएम, आशा-सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय व आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान थनकम्मा, पुष्पाकुमारी, एएनएम जर्सी बर्गीस आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो