scriptआखिर जामोतरा स्कूल में यह क्या हो गया कि देखने के लिए उमड़ पड़ी लोगों की भीड़…. | sirohi school news | Patrika News

आखिर जामोतरा स्कूल में यह क्या हो गया कि देखने के लिए उमड़ पड़ी लोगों की भीड़….

locationसिरोहीPublished: Sep 18, 2019 09:53:50 pm

– सिरोही ब्लॉक छात्र-छात्रा खेलकूद का समापन : जिम्नास्टिक छात्रा वर्ग में जामोतरा व रिले में प्रयागराज को खिताब

आखिर जामोतरा स्कूल में यह क्या हो गया कि देखने के लिए उमड़ पड़ी लोगों की भीड़....

sirohi

जावाल. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जामोतरा में 55वीं सिरोही ब्लॉक की 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया थीं। अध्यक्षता सिरोही प्रधान प्रज्ञा कंवर ने की। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, भूतगांव स्कूल के प्रधानाचार्य अमरसिंह राठौड़, समसा के पीओ मनोहरसिंह, नरेन्द्रसिंह आढ़ा, स्थानीय स्कूल के संस्था प्रधान भगवानसिंह देवड़ा, एसएमसी अध्यक्ष अनोपसिंह देवड़ा आदि रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना के साथ किया। समारोह में विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता संयोजक भगवानसिंह देवड़ा ने बताया कि कबड्डी छात्रा वर्ग में आदर्श बाल निकेतन सनपुर प्रथम, प्रयाग नोबल स्कूल कालन्द्री द्वितीय, खो-खो में अजीम प्रेमजी स्कूल माण्डवा प्रथम, राउमावि आमलारी द्वितीय, जिम्नास्टिक में राउप्रावि जामोतरा प्रथम, राउप्रावि कालन्द्री द्वितीय, 50 मीटर दौड़ में राउमावि मडिया की प्रेरणा कुमारी प्रथम, रामावि भाटकड़ा की पिंकी द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राउप्रावि कालन्द्री की पूजा कुमारी प्रथम, ज्योति माध्यमिक विद्यालय वराड़ा की बसंती कुमारी द्वितीय, लम्बी कूद में राउप्रावि आकुना की सुन्दर कुमारी प्रथम, अजीम प्रेमजी स्कूल माण्डवा की पायल द्वितीय, रिले में प्रयागराज विद्या मंदिर कालन्द्री की निर्जला, हीना, शीतल, भाविका प्रथम, सेंट जेकेडी सिरोही की खुशबू, रिंकला, वर्षा, लस्यका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के शारीरिक शिक्षक राजेश ने बताया कि छात्र वर्ग कबड्डी में रूपरजत स्कूल सिरोही प्रथम, बाल संस्कार मण्डवारिया द्वितीय, खो-खो में राउमावि आमलारी प्रथम, राउप्रावि कालन्द्री द्वितीय, जिम्नास्टिक में बाल संस्कार विद्या मंदिर मण्डवारिया प्रथम, टैगोर पब्लिक स्कूल जावाल द्वितीय, एथलेटिक्स 50 मीटर दौड़ में रूपरजत स्कूल सिरोही के भाविन प्रथम, ज्योति माध्यमिक विद्यालय वराड़ा के चंदन घांची द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में रूपरजत स्कूल सिरोही के अरमान प्रथम, वराड़ा के निर्भय मिश्रा द्वितीय, लम्बी कूद में रूपरजत स्कूल सिरोही के अरमान प्रथम, आस्था एकेडमी जावाल के अर्जुन कुमार द्वितीय, रिले में रूपरजत स्कूल के अंकित, भाविन, अरमान, परिक्षित प्रथम व विवेकानंद स्कूल सिलदर के अर्जुन, संजय के, संजय पी, हितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक भगवानसिंह देवड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में गांव के ग्रामीणों, भामाशाहों, निर्णायकों, दल प्रभारियों व स्कूल के कर्मचारियों का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो