छह मुल्जिम मौके से गिरफ्तार, 18 पेटी शराब जब्त, छह मामले दर्ज
- आबकारी की कार्रवाई : पड़त शराब दुकान क्षेत्रों में रेवदर आबकारी की दबिश
सिरोही
Published: April 09, 2022 07:54:32 am
आबकारी की कार्रवाई : पड़त शराब दुकान क्षेत्रों में रेवदर आबकारी की दबिश रेवदर. नए वित्त वर्ष के लिए नवीनीकरण न होने वाली व पड़त शराब की दुकानों पर रेवदर की आबकारी टीम की लगातार निरोधात्मक कार्रवाई जारी है। रेवदर आबकारी इंस्पेक्टर शम्भुङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि इस दरम्यान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जॉन जोधपुर व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार बीते तीन चार दिनों में रेवदर आबकारी टीम ने कुल 6 अभियोग दर्ज किए हैं। टीम की सतर्कता व सक्रियता से सभी मुलजिम मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए। इसमें देशी, अंग्रेजी व राजस्थान निर्मित शराब की करीब 18 पेटियां जब्त की गई। रेवदर, जीरावल, जोलपुर, सनपुर, पामेरा, वेलांगरी व कृष्णगंज की पड़त मदिरा दुकानों पर आकस्मिक धावा बोला गया। रेवदर से खूमाराम पुत्र नोनाराम, जीरावल से नारायण कुमार पुत्र उकाराम, सनपुर क्षेत्र से भंवरङ्क्षसह पुत्र गणपतङ्क्षसह, वेलांगरी क्षेत्र से अर्जुन पुत्र अलाराम व कृष्णगंज से फिरोज काठात पुत्र सोहनलाल एवं भैरूङ्क्षसह पुत्र हीरङ्क्षसह रावत को अवैध रूप से शराब भंडारण के जुर्म में मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम में सिपाही नेमीचंद, चिमनाराम, नाथूङ्क्षसह, रामनिवास, अनोपङ्क्षसह आदि द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र विकसित कर सटीक धावे करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सम्पूर्ण बंदोबस्त पूर्ण होने तक आबकारी विभाग का अवैध मदिरा के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान जारी रहेगा। रेवदर आबकारी इंस्पेक्टर शम्भुङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि आबकारी विभाग की प्राथमिकता पड़त मदिरा दुकानों का शीघ्र बंदोबस्त करना है। इसके लिए आबकारी टीम द्वारा लगातार रेड, गश्त व धावे आयोजित किए जा रहे है। आगे भी लगातार इसी तरह धरपकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी।

sirohi patrika
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
