सिरोही

VIDEO सिरोही की इस स्कूल में 12 कक्षाएं, सात बैठती हैं कमरे में और पांच बरामदे में…पानी की भी किल्लत…जानिए कैसे….

नया सानवाड़ा (सिरोही). जिला मुख्यालय के समीप तेलपुर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरों व पानी की समस्या से जूझ रहा है। पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हैं लेकिन विद्यार्थियों के बैठने के लिए केवल सात कमरे की उपलब्ध हैं।

सिरोहीJan 21, 2019 / 11:44 am

Bharat kumar prajapat

sirohi

नया सानवाड़ा (सिरोही). जिला मुख्यालय के समीप तेलपुर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरों व पानी की समस्या से जूझ रहा है। पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हैं लेकिन विद्यार्थियों के बैठने के लिए केवल सात कमरे की उपलब्ध हैं।
ऐसे में पांच कक्षाओं को बरामदे में बैठकर पढ़ाई करवानी पड़ रही है। बारिश के दिनों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। हालांकि रमसा की ओर से सात कमरों की स्वीकृति मिल गई है। इनमें से पांच कमरे निर्माणाधीन हैं।
प्रधानाचार्य आनंद राज आर्य ने बताया कि स्कूल में पानी की गंभीर समस्या है। शिक्षक घर से पानी लाते हैं। विद्यार्थियों के लिए हर महीने करीब चार टैंकर पानी डलवाना पड़ता है।
स्कूल परिसर में ही हौद बनाया गया। इसमें मोटर लगाकर सभी जगह आपूर्ति की जा रही है। पानी की किल्लत होने से शौचालय व मूत्रालय की नियमित सफाई नहीं हो पाती है।
वीरवाड़ा से एक जने को बुलाकर महीने में एक बार सफाई करवाते हैं। स्कूल परिसर में तीन-चार बोरवैल खुदवाए परंतु एक में भी पानी नहीं निकला। लिपिक का पद खाली होने से सारा काम शिक्षकों को करना पड़ रहा है।
स्कूल में पानी की गंभीर समस्या है। चार-पांच दिन पहले की एक बोरवैल करवाया था पर पानी नहीं निकला। स्कूल क्रमोन्नत होने के बाद भी लिपिक की नियुक्ति नहीं की गई।
आनंद राज आर्य, प्रधानचार्य, तेलपुर, सिरोही

Home / Sirohi / VIDEO सिरोही की इस स्कूल में 12 कक्षाएं, सात बैठती हैं कमरे में और पांच बरामदे में…पानी की भी किल्लत…जानिए कैसे….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.