scriptvideo story: अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली। | Sudden action | Patrika News

video story: अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली।

locationसिरोहीPublished: Apr 12, 2019 11:31:04 am

Submitted by:

mahesh parbat

दुकानों से पॉलीथिन जब्त किया

sirohi

sirohi

आबूरोड. नगरपालिका की ओर से गुरुवार को न्यायालय की ओर से प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पॉलीथिन जब्त की गई। पालिका की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कप मच गया। जिससे दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से पॉलीथिन गायब करते नजर आए। स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम जणवा की अगुवाईमें टीम ने सब्जी मंडी, बस स्टैंड समेत आसपास के इलाकों में दबिश देकर निर्धारित माइक्रोन से अधिक के प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स जब्त किए। कार्रवाई में अशोककुमार, अमित सारवान, रोहितकुमार आदि कर्मचारी शामिल थे।
तपती गर्मी ने किया मुहाल
– सड़कों पर छाया पसरा सन्नाटा
आबूरोड. अप्रेल माह शुरू होते ही गर्मी भी पूरे शबाब पर आ चुकी है। आलम यह है कि दिन बढऩे के साथ गर्मी भी अपना रूप दिखा रही है। दिनरात में तापमापी का पारा और चढ़ गया है। इससे जीना मुहाल हो गया है। पंखे गर्म हवा फेंक रहे है और कूलर व एसी ही सहारा बने हुए है। दोपहर से लेकर शाम तक तपती धूप व गर्म हवाओं के बीच लोगों को निकलना दूभर हो रहा है। लोग छटपटाते नजर आ रहे हैं। गुरुवार दोपहर का अधिकतम तापमान ४१ तथा न्यूनतम २७ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम का मिजाज बिल्कुल जुदा नजर आ रहा है। आधी रात के बाद जहां मौसम ठण्डा रहता है, वहीं दिन गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। सवेरे से शाम तक धूप पूरी तरह झुलसाने वाली रही। तपती धूप में घर से बाहर निकला मुश्किल रहा। गर्म हवा भी लोगों पर असर डालती दिखी। तपती धूप व गर्म हवा की मार झेलना लोगों को भारी पडऩे लगा है। दोपहर के समय बाजारों में सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, तो बस स्टेशनों पर भी सवारियों नाममात्र ही पहुंच रही हैं। लोग दोपहर के समय घर से निकलने से बच रहे हैं। उधर छोटी कक्षाओं की चल रही परीक्षाओं में बच्चों के पसीने छूट रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो