scriptघर में खाना बनाते समय पाइप से गैस लीक होने से भभकी आग, युवक बाल-बाल बचा | The accident happened near the bus stand in Mandar, all the household | Patrika News

घर में खाना बनाते समय पाइप से गैस लीक होने से भभकी आग, युवक बाल-बाल बचा

locationसिरोहीPublished: Jun 29, 2022 05:50:58 pm

– मंडार में बस स्टैण्ड के पास हुआ हादसा, सारा घरेलू सामान जलकर राख

घर में खाना बनाते समय पाइप से गैस लीक होने से भभकी आग, युवक बाल-बाल बचा

मंडार. खाना बनाते समय पाइप से गैस लीकेज होने से भभकी आग से जला सामान।

मंडार. बस स्टैंड के पास स्थित एक घर में खाना बनाते समय गैस की पाइप लीक होने से अचानक आग भभक उठी। जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार एक युवक अपने घर में दोपहर कोई दो बजे के आसपास गैस के चूल्हे पर खाना बना रहा था। खाना बनाते समय पाइप से अचानक गैस लीक होने से आग भभक उठी। युवक आग देखकर घबरा गया। चिल्लाने पर पड़ोस से युवा व महिलाएं दौड़कर आए। पानी डालकर आग बुझाने की कवायद शुरू की, पर तब तक आग रसोई-घर समेत सभी कमरों को अपनी जद में ले चुकी थी। कमरों में लगे बिजली चलित उपकरण, फर्नीचर, कपड़े-लत्ते व घरेलू सामान सामान जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि, एक कोने में रखी पवित्र कुरान सुरक्षित रह गई। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जब्बरसिंह, आरआई आसूराम नायक, पटवारी केसी विश्नोई, इंडियन गैस एजेंसी के व्यवस्थापक विकास मीना मौके पर पहुंचे। पीडि़त परिवार को युवाओं ने आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
दो से ढाई लाख का आर्थिक नुकसान

मंडार निवासी हबीब खान पुत्र हमीद खान ने बताया कि वह बस स्टैंड की पास बैरल प्वाइंट के सामने वाली गली में परिवार के साथ रहता है। दोपहर में घर आकर खाना बना रहा था कि अचानक सिलेंडर के पास आग भभक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बिजली के उपकरण जल गए। सभी कमरों में आग फैल गई। उसके चिल्लाने से पड़ोसी भूरसिंह महेचा राठौड़, यूसुफ खान, शहजाद भाटी, जावेद खान, असलम खान, अकरम मेहर, इम्तियाज भाटी समेत दर्जनभर लोग पहुंचे। महिलाओं ने बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, पर तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी और सारा घरेलू सामान जल कर राख हो चुका था। घर में रखा फ्रिज, टीवी, बर्तन, बिजली चलित उपकरण, पलंग, बिस्तर, अनाज, कपड़े-लत्ते, घरेलू सामान, लाइट फिटिंग आदि जलने से उसे करीब दो से ढाई लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना किया। पीडि़त हबीब खान ने आग लगने का कारण घरेलू गैस के सिलेण्डर से गैस का रिसाव होना बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो