scriptरामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराई, 16 जने घायल | The bus hit the security wall on fourlane,16 passenger injured | Patrika News

रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराई, 16 जने घायल

locationसिरोहीPublished: May 19, 2022 10:37:24 pm

Submitted by:

Darshan Sharma

– फोरलेन पर हनुमान टेकरी तरतोली कट के पास हुआ हादसा, बस में सवार थे 41 यात्री- सुरक्षादीवार में फंस कर रूकी बस, गहरे गड्ढे में गिरने पर हो सकती थी जनहानि

रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराई, 16 जने घायल

रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराई, 16 जने घायल

आबूरोड. रामदेवरा की धार्मिक यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गुरुवार अलसुबह फोरलेन पर हनुमान टेकरी कट के पास अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकरा गई। बस दीवार से टकराकर रूकने से पास में गहरे गड्ढे पर गिरने से बाल-बाल बच गई। बस में सो रहे यात्रियों को जब दुर्घटना का पता लगा तो अफरा तफरी मच गई। आपातकालीन गेट खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में करीब 16 जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। सरकारी अस्पताल में 11 मरीजों का प्राथमिक उपचार कर 6 मरीजों को सिरोही रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार रूणिजा रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात के भावनगर जिले के वल्लभीपुर तहसील लौट रहे करीब 41 श्रद्धालुओं की बस गुरुवार अलसुबह हनुमान टेकरी कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से टकरा गई। सुरक्षा दीवार से टकरा बस दीवार पर फंस गई। धमाके के साथ हुई टक्कर से सहमे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अन्य वाहनचालकों व लोगों ने बस की तरफ दौड़कर बस के आपातकालीन गेट खोलकर सवारियों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बस पास में गड्ढे में नहीं पलटी अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। दुर्घटना में बस सवार भावनगर गुजरात निवासी रविकुमार पुत्र दीनदयाल, हर्षद भाई पुत्र मन्नुभाई, भावना पत्नी नरेश भाई, भानोबेन पत्नी नरीजीलाल, सोबु, वीना पत्नी हितेंद्र झाला, भावना बेन पत्नी प्रवीण, अंजवलि पत्नी बेचार भाई, चम्पा बेन पत्नी बसराम, गोदावरी पत्नी नगजी, कैलाश बैन पत्नी वल्लभभाई समेत अन्य को मामूली चोटें आई। एक साथ अस्पताल पहुंचे एक दर्जन से अधिक मरीजों की मदद के लिए समाजसेवी गोविंद बंजारा समेत अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचकर सहायता की। डॉ. भरत मेघवाल, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दुर्गेश सक्सेना, सोनू, मनीषा कटारा ने मरीजों का उपचार शुरू किया। छह गम्भीर घायलों को सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो