प्याऊ के रख-रखाव व संचालन का सहमति-पत्र सौंपने पर विवाद सुलझा
- मंडार उप तहसील कार्यालय परिसर में बनी प्याऊ व विश्राम भवन का मामला
सिरोही
Published: June 11, 2022 03:23:34 pm
मंडार. कचहरी आने वाले लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए उप तहसील कार्यालय परिसर में भामाशाह डीएस ग्रुप की ओर से वर्ष-2001 में प्याऊ बनवाई गई थी। साथ ही विश्राम गृह का निर्माण करवाया गया था। उस समय एक दस्तावेज लेखक को उसके संचालन व जल सेवा का जिम्मा सौंपा गया था। तब से प्याऊ की सफाई व रख-रखाव की व्यवस्था दस्तावेज लेखक ही कर रहा था। सात-आठ साल पहले वाॅटर कूलर खराब होने से आरओ प्लांट से कैम्पर के माध्यम से जल सेवा की जा जारी थी। इस बीच एक युवक तीन-चार लोगों के साथ मटके लेकर प्याऊ शुरू करने के लिए शुक्रवार को प्याऊ पर पहुंच गया। उधर, सूचना मिलते ही भामाशाह परिवार के भगवतसिंह महेचा भी मौके पर पहुंचे। वहां दोनों के बीच हुई बातचीत में विवाद बढ़ने लगा तो सरपंच परबतसिंह देवड़ा समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तो प्याऊ संचालन का मामला गरमा गया। तब नायब तहसीलदार जब्बरसिंह, सरपंच देवड़ा, भामाशाह महेचा, शिवराजसिंह देवड़ा व लक्की बन्ना के बीच हुए निर्णय एवं भामाशाह परिवार की ओर से सहमति-पत्र सौंपने के बाद मामला शांत हुआ। सरपंच ने कहा कि मामला पंचायत, तहसील व भामाशाह के बीच का होने से पंचायत निर्णय करेगी। सहमति-पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उप तहसील कार्यालय परिसर में शेरसिंह पुत्र रामसिंह महेचा राठौड़ निवासी तिलवाड़ा-धान जिला बाड़मेर हाल मंडार की स्मृति में वर्ष-2001 में उप तहसील कार्यालय परिसर में पानी की प्याऊ व विश्राम भवन का निर्माण करवाया गया था। सरपंच देवड़ा ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से प्याऊ के संचालन के लिए श्यामलाल रावल के नाम का सहमति पत्र दिया गया है, जो कैम्पर के जरिए जल-सेवा दे रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे। पंचायत व भामाशाह परिवार निर्णय करेंगे। बेवजह विवाद करना गलत है।

सिरोही. सहमति पत्र सौंपते भामाशाह परिवार व मौजूद अन्य।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
