scriptसैन युवा संगठन की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन: क्रिकेट का खिताब अहमदाबाद की टीम के नाम | The concluding three day competition of the San Youth Organization: | Patrika News

सैन युवा संगठन की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन: क्रिकेट का खिताब अहमदाबाद की टीम के नाम

locationसिरोहीPublished: Jun 04, 2019 08:55:17 pm

– अरविन्द पैवेलियन में प्रतियोगिता का समापन

sirohi

sirohi

सिरोही. सैन युवा संगठन की ओर से अरविन्द पैवेलियन में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम हुआ। आयोजन कमेटी के विशाल सैन ने बताया कि मुख्य अतिथि सहायक राजस्व अधिकारी कैलाश कुमार सैन रहे। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस सचिव अशोक सैन, पूर्व पार्षद जगदीश सैन, भरत सैन, अशोक राठौड़, जीवाराम सैन, विक्रम सैन, चेतन देवड़ा थे।
सुबह सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल गोयली व रोडीज इलेवन के बीच खेला गया। इसमें रोडीज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 104 रन बनाए। इसके जवाब में गोयली 12 ओवर में 90 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच दशरथ सैन रहे। दूसरा सेमीफाइनल राजसमंद व अहमदाबाद के बीच खेला गया। इसमें अहमदाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। जवाब में राजसमंद 83 रन पर ढेर हो गई।
फाइनल मैच अहमदाबाद व रोडीज इलेवन के बीच खेला गया। इसमें अहमदाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। जवाब में रोडीज 12 ओवर में 73 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच उत्तम सैन को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज गोयली के राजू सैन, गेंदबाज उत्तम सैन रहे। विजेता को अतिथियों ने ट्रॉफी व नकद देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संरक्षक गिरीश देवड़ा, कैलाश कुमार सैन, जितेंद्र सैन, अशोक राठौर, कांतिलाल सैन, अध्यक्ष आशीष सैन, उपाध्यक्ष प्रवीण सैन, कोषाध्यक्ष दशरथ सैन, सहकोषाध्यक्ष राजू सैन, हेमन्त सैन, सदस्य गिरीश सैन, प्रवीण राठौर, दिनेश सैन, हरीश सैन आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में विक्रमसिंह, त्रिभुवन सिंह, अभिषेक जैन, कैलाश मीणा, विष्णु प्रजापत, प्रदीप सिंह उदावत निर्णायक रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो