सिरोही

छत के साथ नीचे गिरने से युवक की मौत

शहर के केसरपुरा रोड पर
गांधीनगर में निजी कॉलेज निर्माण कार्य के दौरान छत गिरने से एक युवक की मौत

सिरोहीOct 03, 2015 / 04:12 am

मुकेश शर्मा

sirohi

शिवगंज।शहर के केसरपुरा रोड पर गांधीनगर में निजी कॉलेज निर्माण कार्य के दौरान छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई।एसआई पबाराम के अनुसार गांधी नगर में नाहरसिंह जोधा की ओर से निजी कॉलेज निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यहां कार्यरत श्रमिक पुराने भवन की छत उतारने का काम कर रहे थे।


शाम हो जाने से कार्य बंद कर दिया तथा सुस्ताने के लिए तीन श्रमिक छत पर बैठे हुए थे। इस दौरान छत का शेष रहा एक हिस्सा एकाएक भरभराकर गिर गया। छत के साथ श्रमिक नाना थानांतर्गत चिमनपुरा निवासी देवाराम (22) पुत्र हीराराम मीणा भी नीचे आ गिरा। पटि्टयों की चोट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो श्रमिक जहां बैठे थे वह हिस्सा गिरने से बच गया। इससे वे बच गए।


धमाके की आवाज पर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर जाब्ते के साथ पहुंचे एसआई ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शी श्रमिकों से जानकारी ली। बाद में शव को सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

Hindi News / Sirohi / छत के साथ नीचे गिरने से युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.