- यातायात पुलिस ने सम्भाला मोर्चा वीकेंड पर हेटमजी से लगाकर टोल नाके व नक्की लेक तक वाहनों की भीड़ लगी रही। यातायात पुलिस ने भी पूरी व्यवस्था संभाली। ठंडा मौसम में ठंडक बनी रहने से पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों पर खुशनुमा मौसम का आनंद लिया। नक्की झील में भी बोङ्क्षटग करने खासी तादाद में पर्यटक पहुंचे। उधर, सन सेट, गुरु शिखर, देलवाड़ा सहित कई स्थानों पर पर्यटकों की दिनभर खासी भीड़ रही। इसे भी विडम्बना ही कहा जाएगा कि पार्किंग को लेकर पर्यटक आए दिन भटकते नजर आते हैं। नगर पालिका ने निर्धारित अशोक वाटिका में पार्किंग की व्यवस्था तो की है, पर जगह-जगह संकेतक बोर्ड नहीं होने या दूर-दूर होने की वजह से पर्यटक पार्किंग स्थल तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में होटलों के बाहर गाडिय़ां पार्किंग करने से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। साथ ही कई होटल संचालक वाहन पार्किंग के चलते फुटपाथ पर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को खदेड़ देते हैं।
- झील में 1810 लोगों ने की बोङ्क्षटग वीकेंड पर शनिवार को 940 व रविवार को 870 लोगों ने बोङ्क्षटग का लुत्फ उठाया। जिससे बोट हाउस को 2.92 लाख रुपये का राजस्व मिला।