scriptThe locks of Jetawada Jageshwar Mahadev temple were broken again | जेतावाड़ा जागेश्वर महादेव मंदिर के फिर तोड़े ताले | Patrika News

जेतावाड़ा जागेश्वर महादेव मंदिर के फिर तोड़े ताले

locationसिरोहीPublished: Mar 07, 2022 05:05:59 pm

चोरी की बढ़ती घटानाओ से ग्रामीणों में रोष

जेतावाड़ा जागेश्वर महादेव मंदिर के फिर तोड़े ताले
जेतावाड़ा जागेश्वर महादेव मंदिर के फिर तोड़े ताले
मंडार . क्षेत्र के जेतावाड़ा व माटासन में लगातार मंदिरों के ताले तथा भंडारे तोड़कर चोरियां होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। शनिवार रात्रि एक बार फिर जेतावाड़ा के जागेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश कर भंडारे को तोड़ा। लेकिन भंडारे से कुछ दिन पूर्व नकदी निकाल देने से उसमें चिल्लर के अलावा कुछ नहीं मिला। रविवार सुबह सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रमेश दान चारण मई जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौका निरीक्षण के दौरान वहां मिली दो लोहे की छुरियों के आधार पर जेतावाड़ा से तीन युवकों को पूछताछ के लिए दस्तयाब कर थाने लाया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
मंदिर में तीसरी घटना
जेतावाड़ा निवासी करसन कुमार संत ने बताया कि जागेश्वर महादेव मंदिर में तीसरी घटना है। अब तक सात बार ताले तथा भंडारा टूट चुके है। यही नहीं डेढ़ माह पूर्व वासाड़ा के सारणेश्वर महादेव मंदिर में ताले तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था। तीन माह पूर्व सर्दियों में वीर बावसी, महादेव मंदिर, चामुंड़ा माता, अंबेमाता के एक साथ भंडारे टूटे थे। संत ने बताया कि मंदिर में सुबह सफाई करने छोगाराम भील गया तो ताले टूटे देखे। इस पर ग्रामीण व पुजारी मुकेश व्यास मंदिर पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.