scriptरेवदर: राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत यात्रा के तहत लोगों ने ली शपथ | The people swear under the Jago Janamat Yatra of Rajasthan magazine | Patrika News

रेवदर: राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत यात्रा के तहत लोगों ने ली शपथ

locationसिरोहीPublished: Nov 18, 2018 07:55:44 pm

-राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत यात्रा के तहत लोगों ने ली शपथ
 

sirohi

sirohi

रेवदर. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा के यहां पहुंचने पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत समिति के सामने आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मतदान करने, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान लोगों ने मेरा वोट मेरा संकल्प के तह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने व ईमानदार एवं समझदार, जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुनने के बारे में संकल्प किया। इस मौके समाजसेवी मजहर हुसैन, अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह नाथावत, राजेन्द्रसिंह, हर्षुल अग्रवाल, भैरूलाल भाटी, मारोल सरपंच खेतदान चारण, अरविन्द वैष्णव, सारद संस्था के बृजमोहन शर्मा, पूनमचंद पुरोहित, अधिवक्ता जितेन्द्र जोशी, जितेन्द्र पुरोहित, नटवर खण्डेलवाल, रणजीतसिंह राजपुरोहित, भगवानदास अग्रवाल, सेलवाड़ा पूर्व सरपंच गणपतसिंह देवड़ा, दौलाराम कोली, मुकेश मेघवाल, बलवंत मेघवाल, हरीश दवे, प्रवीण मेघवाल, कल्पेश लोहार, दरजाराम छीपा, प्रवीण कोली मौजूद थे।
सिरोही. विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत रथ यात्रा ने रविवार को रेवदर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए जिले में प्रवेश किया। रेवदर के बाद यात्रा आबू-पिण्डवाड़ा और सिरोही विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग करने की अपील गई। इसके अलावा फेक न्यूज की श्रेणी और इसके दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। यात्रा शाम को सिरोही के गोयली चौराहा पहुंची। जहां लोगों को विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जानकारी दी गई। इस मौके लोगों से भय मुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन में आए मतदान करने की अपील गई। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का मैसेज बिना परखे वायरल नहीं करने व सोशल मीडिया की श्रेणी के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, छात्र संघ अध्यक्ष अनिल प्रजापत, प्रकाश बी. माली, मोहन माली, भावेश खत्री, भरत प्रजापत, राकेश रावल, पूरणसिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो