दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल
आबूरोड. माउंट रोड पर तलहटी के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन जने घायल हो गए। सदर पुलिस ने एक बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार माउंट आबू के आदर्श कॉलोनी निवासी कैलाश पुत्र हीरालाल राणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 2 मई को माउंट आबू तलहटी मार्ग पर वह अपने पिता हीरालाल राणा व लक्ष्मी देवी के साथ बाइक पर जा रहा था। तभी एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे तीनों को चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबूरोड. माउंट रोड पर तलहटी के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन जने घायल हो गए। सदर पुलिस ने एक बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार माउंट आबू के आदर्श कॉलोनी निवासी कैलाश पुत्र हीरालाल राणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 2 मई को माउंट आबू तलहटी मार्ग पर वह अपने पिता हीरालाल राणा व लक्ष्मी देवी के साथ बाइक पर जा रहा था। तभी एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे तीनों को चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित
आबूरोड. रेलवे की ओर से उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते आबूरोड स्टेशन से गुजरने वाली रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। वरिष्ठ मंडल जन सम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान के अनुसार मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद रेलसेवा 02 जून को, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 4 जून को रद्द रहेगी। वहीं 21 मई, 26 मई, 28 मई, 2 जून व 4 जून को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग होकर वाया ऐशबाग होकर गोमती नगर (लखनऊ) स्टेशन तक संचालित होगी। वहीं 23 मई, 28 मई, 30 मई, 4 जून, 6 जून को गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर (लखनऊ) स्टेशन से प्रस्थान करेगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग वाया ऐशबाग होकर संचालित होगी।