सुरक्षा दीवार में खामी के कारण हो रहे हादसे माउंट आबू से तलेटी तक 18 किलोमीटर में सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार में कई स्थानों पर खामी के कारण पिछले कई वर्षों से हादसे हो रहे हैं। छिपावेरी से तलेटी तक सुरक्षा दीवार आरसीसी की होने के कारण दीवार मजबूत होने से वाहन खाई में नहीं गिर पाते हैं। जबकि छिपा बेरी से माउंट आबू तक जगह-जगह पत्थर की बनी दीवार से वाहन टकराते ही दीवार तोड़कर वाहन गहरी खाई में गिर जाते हैं। जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। शनिवार को हुए हादसे में भी पत्थर की दीवार तोड़कर पिकअप खाई में गिर गई। गनीमत रही कि एक पेड़ में पिकअप अटकने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग मौन है। विभाग की अनदेखी के कारण इस रास्ते सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं।