गुजरात पुलिस से बचकर भागते वांछित आरोपी ने कार से राहगीर को मारी टक्कर, भीड़ ने घेरा तो पिस्टल दिखाकर हुआ फरार
- साबरकांठा पुलिस से बचने के लिए रीको क्षेत्र से कार में भागते हुए बाजार पहुंचा आरोपी, रेलवे स्टेशन मार्ग पर दो राहगीरों को मारी टक्कर
सिरोही
Published: June 02, 2022 11:54:43 pm
आबूरोड. शहर के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन चौराहा-अम्बाजी चौराहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात्रि फिल्मी स्टाइल में गुजरात पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे एक वांछित आरोपी ने तेज रफ्तार कार भगाते हुए राहगीर को टक्कर मार दी। मौके पर लोगों की भीड़ देखकर आरोपी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। लोगों ने शहर पुलिस को सूचना दी व कार को रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखवाया। शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर में गुजरात के साबरकांठा लोकल क्राइम ब्रांच की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत करवाकर कार को थाने ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार साबरकांठा के खेरोज थाना में दर्ज हत्या का प्रयास करने के दर्ज एक प्रकरण में चेतन कुमार नामक आरोपी वांछित था। मामले में लोकल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही थी। टीम के निरीक्षक को आरोपी की लोकेशन आबूरोड मिलने पर टीम ने रीको औद्योगिक क्षेत्र व केसरगंज क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान आरोपी कार में रीको क्षेत्र से तेज रफ्तार से वाहन भगाते हुए निकला। जो मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा। बंसल स्वीट्स के पास सड़क पर चल रहे दो जनों को टक्कर मारते हुए आरोपी भीड़ में फंस गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पिस्टल लहराते हुए मार्ग से पैदल भाग गया। लोगों ने घटना की सूचना शहर पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में आरोपी की संदिग्ध कार की तलाश की कार में आरोपी का मोबाइल व अन्य कार के दस्तावेज मिले। बाद में मौके पर एलसीबी की टीम पहुंची व कार व एक जने को पूछताछ के लिए थाने ले गई। बाद में साबरकांठा पुलिस आरोपी की कार व पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को अपने साथ गुजरात ले गई। सूत्रों के अनुसार आरोपी की ओर से उपयोग की जा रही कार किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही कुछ दिनों पूर्व बेची थी। पुलिस ने कार विक्रेता से भी घटना को लेकर पूछताछ की।
इन्होंने बताया ...
गुजरात पुलिस से आरोपी को पकडऩे के लिए स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो मामले का पता लगा। साबरकांठा के खेरोज थाने के मामले में आरोपी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। संदिग्ध कार गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई।
- सरोज बैरवा, थानाधिकारी, आबूरोड शहर पुलिस

गुजरात पुलिस से बचकर भागते वांछित आरोपी ने कार से राहगीर को मारी टक्कर, भीड़ ने घेरा तो पिस्टल दिखाकर हुआ फरार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
