scriptVIDEO : स्टेशन पर बंद पड़ी आरओ मशीन, वॉटर वेंडिंग मशीन पर लगी लोगों की कतार | water problem on aburoad railway station | Patrika News

VIDEO : स्टेशन पर बंद पड़ी आरओ मशीन, वॉटर वेंडिंग मशीन पर लगी लोगों की कतार

locationसिरोहीPublished: May 27, 2019 10:27:10 pm

Submitted by:

mahesh parbat

स्टेशन पर पानी की किल्लत, आरओ मशीने बंद होने से लोगों को वॉटर वेंडिंग मशीन से खरीदना पड़ रहा पानी

आबूरोड. अजमेर मंडल का आदर्श आबूरोड रेलवे स्टेशन इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहा है। आए दिन यहां स्टेशन पर लगे प्याऊ व आरओ मशीनों पर पानी नहीं आने से लोगों को बोतलबंद व वॉटर वेंडिंगमशीन से पानी खरीदने को विवश होना पड़ता है। अधिकतर ट्रेनों का ठहराव दस मिनट ही होता है। ऐसे में स्टेशन पर नलों में पानी नहीं आने से इन वॉटर वेंडिंग मशीन पर यात्रियों की कतार लग जाती है। वहीं आरओ मशीनों पर भी लोग पानी के लिए पहुंचने पर नल सिर्फहवाछोड़ते नजर आते हैं। ऐसे में स्टॉल्स से बोतलबंद पानी खरीदना लोगों की मजबूरी बन जाता है। सोमवार दोपहर भी स्टेशन पर यहीं नजारा देखने को मिला।स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर जहां वॉटर वेंडिंग मशीन पर यात्रियों की लबी कतार दिखी, वहीं आरओ मशीन पर पानी नहीं होने से लोग इधर-उधर भटकने को विवश हुए। इसे रेलवे का कुप्रबंधन कहें या स्टॉल्स व वॉटर वेंडिंग मशीन संचालकों को फायदा पहुंचाने का तरीका, लेकिन इन सब में परेशानी तो ट्रेनों में सफर करने वाले आमजन को ही झेलनी पड़ती है। स्टेशन पर रोजाना औसतन प्रतिदिन करीब छह लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो