नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चौथे दिन भाजपा पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन, ईओ के आश्वासन पर धरना किया खत्म
आबूरोड. लुनियापुरा नाले में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। पालिका ईओ अनिल झिंगोनिया ने धरना स्थल पहुंचकर पार्षदों व पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण के समक्ष उपखंड अधिकारी से अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में पत्र प्राप्त होने की जानकारी देते हुए आगामी दिनों में अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर पुन: धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। भाजपा पार्षद कमलेश सैनी, अमरसिंह, रितेश सिंह, निलेश राणा, अभिषेक मेरू, दीपक कुमार, राजेंद्र गहलोत, सुरेश धवलेशा, मोहन बंजारा, रमेश वैष्णव, गीतांजलि, नीलम राणा, वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, एसटी जिला महामंत्री प्रकाश राणा, मोहनलाल सैनी, रतनलाल सैनी, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।