वन विभाग ने तलहटी वन चौकी के पास अतिक्रमणों को किया चिह्नित
आबूरोड. वन विभाग ने तलहटी वन चौकी के पीछे माउंट आबू वन्यजीव सेंचुरी की भूमि पर निवासरत आदिवासी परिवारों के मकानों को अतिक्रमणों के रूप में चिह्नित करने की कार्रवाई की गई। विभाग ने दो दिन पूर्व इस भूमि से ब्रह्माकुमारी संस्थान के मनमोहिनीवन परिसर में बने भवनों व दीवारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी। वन चौकी के पीछे बसे परिवारों के मकानों को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित करने के बाद आदिवासी परिवारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए स्थानीय विधायक समाराम से राहत की मांग की। जिस पर विधायक ने जिला कलक्टर व डीएफओ से मामले में आदिवासी परिवारों को राहत देने की मांग की।
आबूरोड. वन विभाग ने तलहटी वन चौकी के पीछे माउंट आबू वन्यजीव सेंचुरी की भूमि पर निवासरत आदिवासी परिवारों के मकानों को अतिक्रमणों के रूप में चिह्नित करने की कार्रवाई की गई। विभाग ने दो दिन पूर्व इस भूमि से ब्रह्माकुमारी संस्थान के मनमोहिनीवन परिसर में बने भवनों व दीवारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी। वन चौकी के पीछे बसे परिवारों के मकानों को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित करने के बाद आदिवासी परिवारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए स्थानीय विधायक समाराम से राहत की मांग की। जिस पर विधायक ने जिला कलक्टर व डीएफओ से मामले में आदिवासी परिवारों को राहत देने की मांग की।
लोहे के एंगल से भरी पिकअप चोरी में वांछित आरोपी गिरफ्तार
आबूरोड. रीको पुलिस ने लोहे के एंगल से भरी पिकअप चोरी करने के मामले में वाहन से एस्कॉर्टिंग करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गत 25 मई को रीको कॉलोनी निवासी अनिल सेठी की सांतपुर नयाखेड़ा स्थित सेठी आयरन एंड कम्पनी की दुकान से लोहे की 33 एगंल भरी पिकअप अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले में जालोर जिले के गावड़ी निवासी गोविंद पुत्र लादुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। मामले में पिकअप की स्वीफ्ट कार से एस्कॉर्टिंग कर रहे सह आरोपी जालोर जिले के भाद्रूणा निवासी रमेश कुमार पुत्र हिम्मताराम पुरोहित की पुलिस टीम तलाश कर रही थी। जिसपर आरोपी को जालोर जिले से गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
आबूरोड. रीको पुलिस ने लोहे के एंगल से भरी पिकअप चोरी करने के मामले में वाहन से एस्कॉर्टिंग करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गत 25 मई को रीको कॉलोनी निवासी अनिल सेठी की सांतपुर नयाखेड़ा स्थित सेठी आयरन एंड कम्पनी की दुकान से लोहे की 33 एगंल भरी पिकअप अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले में जालोर जिले के गावड़ी निवासी गोविंद पुत्र लादुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। मामले में पिकअप की स्वीफ्ट कार से एस्कॉर्टिंग कर रहे सह आरोपी जालोर जिले के भाद्रूणा निवासी रमेश कुमार पुत्र हिम्मताराम पुरोहित की पुलिस टीम तलाश कर रही थी। जिसपर आरोपी को जालोर जिले से गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।