scriptYouth Murdered By Unknown Before His Sister Marriage Village Not Burn Stove | बहन की लग्न पत्रिका लेकर निकला था शैतानराम, सरेराह पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मचा कोहराम | Patrika News

बहन की लग्न पत्रिका लेकर निकला था शैतानराम, सरेराह पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मचा कोहराम

locationसिरोहीPublished: May 25, 2023 05:17:58 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

सिरोही जिले में सरेराह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक जब अपनी बहन की लग्न पत्रिका लेकर अपने जानने वालों को न्यौता देने जा रहा था तो कुछ लोगों ने लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी।

photo_2023-05-25_16-58-30.jpg
Demo

सिरोही जिले में सरेराह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक जब अपनी बहन की लग्न पत्रिका लेकर अपने जानने वालों को न्यौता देने जा रहा था तो कुछ लोगों ने लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी। सिरोही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में युवक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.