scriptओपी चौटाला की मुसीबत बढ़ी,धनशोधन मामले में ईडी ने कुर्क की 3.68 करोड की चार सम्पत्तियां | ED crooked four properties worth Rs 3.68 crore of op chautala | Patrika News

ओपी चौटाला की मुसीबत बढ़ी,धनशोधन मामले में ईडी ने कुर्क की 3.68 करोड की चार सम्पत्तियां

locationसिरसाPublished: Apr 15, 2019 08:28:25 pm

Submitted by:

Prateek

चौटाला ने वर्ष 2005 और 2009 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी को दी जानकारी में दागी सम्पत्ति को बेदागी के रूप में बताया है…

op chautala file photo

op chautala file photo

(चंडीगढ,सिरसा): अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के विभाजन से राजनीतिक संकट से घिरे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने चौटाला की 3.68 करोड रूपए मूल्य की चार सम्पत्तियां धनशोधन मामले में कुर्क कर ली है। धनशोधन का यह मामला आय से अधिक सम्पत्ति मामले से जुडा है।


प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को खुलासा किया कि ओमप्रकाश चौटाला की ये सम्पत्तियां दिल्ली, पंचकूला और सिरसा में स्थित हैं। धनशोधन निरोधक अधिनियम के तहत इन सम्पत्तियों की अस्थायी कुर्की का आदेश जारी किया गया है। यह धनशोधन मामला सीबीआई द्वारा चौटाला व अन्य के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है। प्रवर्तन निदेशालय ने बयान में कहा है कि चौटाला ने अज्ञात स्रोतों से प्राप्त धन से दिल्ली व पंचकूला में अचल सम्पत्ति हासिल की और सिरसा में मकान निर्माण करवाया। चौटाला ने वर्ष 2005 और 2009 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी को दी जानकारी में दागी सम्पत्ति को बेदागी के रूप में बताया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो