scriptमारुति सुजुकी के शो रूम को चोरों ने बनाया निशाना, इस तरह बड़ी आसानी से कर दिया 10 लाख का कैश पार, एजेंसीकर्मी भी नही कर पा रहे यकीन… | 10 laakh thefting in Maruti show room sitapur | Patrika News

मारुति सुजुकी के शो रूम को चोरों ने बनाया निशाना, इस तरह बड़ी आसानी से कर दिया 10 लाख का कैश पार, एजेंसीकर्मी भी नही कर पा रहे यकीन…

locationसीतापुरPublished: Oct 11, 2019 03:13:08 pm

मारुति सुजुकी के शो रूम को चोरों ने बनाया निशाना, इस तरह बड़ी आसानी से कर दिया 10 लाख का कैश पार, एजेंसीकर्मी भी नही कर पा रहे यकीन…

10-laakh-thefting-in-maruti-show-room-sitapur

मारुति सुजुकी के शो रूम को चोरों ने बनाया निशाना, इस तरह बड़ी आसानी से कर दिया 10 लाख का कैश पार, एजेंसीकर्मी भी नही कर पा रहे यकीन…

सीतापुर. शहर के प्रतिष्ठित मारुति कार के शो रूम से चोरों द्वारा 10 लाख रुपये के कैश पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया हैं। मारुति एजेंसी के जिम्मेदार का कहना हैं कि चोरों ने शो-रुम के पिछ्ले हिस्से से दीवार फांदकर शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। चोरी की चोरी की यह वारदात शो-रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर की तस्वीर साफ हो गयी हैं।

मारुति शो-रूम को चोरों ने बनाया निशाना

मामला खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित मारुति के कॉन्सेप्ट कार शो-रूम का हैं। यहां पर बीती रात चोरों ने शो-रूम के पीछे दीवार फांदकर अंदर घुसे और स्पेयर पार्ट का दरवाजा तोड़कर अंदर कैश कैबिन में घुस गए। जिसके परिणामस्वरूप चोरों ने कैश काउंटर में रखे तकरीबन 10 लाख रुपये के कैश पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब एजेंसी खुली तो वहां का नजारा देखकर लोगों कस होश उड़ गए। एजेंसी के मैनेजर में मामले की सूचना पुलिस को दी।

सीसीटीवी में कैद हुयी वारदात

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शो-रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना हैं कि चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी हैं और फुटेज के आधार पर एक चोर की तस्वीर भी साफ हो गयी जिसके चलते ही चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी। पुलिस के मुताबिक जब ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो