script5 नए प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18 | 18 coronavirus positive case in Sitapur | Patrika News

5 नए प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18

locationसीतापुरPublished: May 22, 2020 10:55:41 am

वैश्विक महामारी कोरोना के आकड़ो में अब सीतापुर में भी आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी गयी है…

5 नए प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18

5 नए प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18

सीतापुर. वैश्विक महामारी कोरोना के आकड़ो में अब सीतापुर में भी आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी गयी है। यहां बिसवां के निजी स्कूल में कवारन्टीन पांच प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। यह सभी पांच प्रवासी मजदूर पहले से संक्रमित मजदूरों के संपर्क में आये थे जिसके बाद वह भी संक्रमित हो गए जिन्हें बिसवां के निजी स्कूल में कवारन्टीन कराया गया था। आज 5 मजदूरों की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जनपद में संक्रमित मजदूरों की संख्या 18 पहुंच गयी हैं।

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

गुजरात के सूरत इलाके में काम करने वाले अपने वतन पहुंचे पांच प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओं आलोक वर्मा के मुताबिक यह सभी संक्रमित मरीज पहले से कवारन्टीन थे जिसकी वजह से किसी नए हॉटस्पॉट का निर्माण नही हुआ है और इन सभी को एल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। सीएमओं का कहना हैं कि अब सीतापुर में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है जिनका उपचार चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले सीतापुर में जमाती समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम से इलाज कर उन्हें सकुशल कोरोना को मात दी थी जिसके बाद सीतापुर कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन अब 18 लोग संक्रमित होने से फिर स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो