scriptफाइनेंसकर्मी महिला के साथ रास्ते में बदमाशों ने कर दिया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश और फिर… | 2 bike riders man robbery at a women worker | Patrika News

फाइनेंसकर्मी महिला के साथ रास्ते में बदमाशों ने कर दिया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश और फिर…

locationसीतापुरPublished: May 18, 2019 08:12:02 pm

फाइनेंसकर्मी महिला के साथ रास्ते में बदमाशों ने कर दिया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश और फिर…

2-bike-riders-man-robbery-at-a-women-worker

फाइनेंसकर्मी महिला के साथ रास्ते में बदमाशों ने कर दिया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश और फिर…

सीतापुर. महोली क्षेत्र में एक फाइनेंसकर्मी महिला से बाइक सवार बदमाशों द्वारा लाखों की लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। लूटकांड का शिकार हुयी महिला एक फाइनेंस कंपनी में काम करती हैं और वह कंपनी के लोन की 1 लाख 20 हजार रुपये की क़िस्त लेकर वापस कंपनी आ रही थी। इसी दौरान रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

क़िस्त का पैसा लेकर आ रही महिला से लूट

घटना महोली कोतवाली क्षेत्र के चड़रा कस्बे की हैं। यहां आईडीबीआई बैंक से सम्बद्ध समिष्टा फाइनेंस कंपनी की फील्ड ऑफिसर दामिनी वर्मा पिसावां कस्बे से बैंक द्वारा दिये गए ऋण की कई लोगों से क़िस्त लेकर वापस बैंक आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक जब महिला महोली के चड़रा कस्बे के निकट पहुंची तो पीछे से आ रही लाल रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला की स्कूटी में आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर महिला स्कूटी समेत नीचे गिर गयी और बाइक सवार बदमाश मौका पाते ही स्कूटी में रखे बैग को लेकर मौके से फरार हो गए।

लाखों की रकम और कागजात की हुयी लूट

पीड़ित महिला के मुताबिक बैग में क़िस्त के 1 लाख 20 हजार रुपये और बैंक के जरूरी कागजात रखे थे जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि सर्विलांस और मुखबिरों के जरिये बदमाशों की तलाश की जा रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो