scriptयूपी के इस जनपद में डेंगू का प्रकोप जारी, एक व्यक्ति की मौत के बाद अब तीन लोग हुए बीमार, अलर्ट जारी.. | 2 man find the dengu in sitapur | Patrika News

यूपी के इस जनपद में डेंगू का प्रकोप जारी, एक व्यक्ति की मौत के बाद अब तीन लोग हुए बीमार, अलर्ट जारी..

locationसीतापुरPublished: Oct 06, 2019 09:40:55 pm

यूपी के इस जनपद में डेंगू का प्रकोप जारी, एक व्यक्ति की मौत के बाद अब तीन लोग हुए बीमार, अलर्ट जारी..

2-man-find-the-dengu-in-sitapur

यूपी के इस जनपद में डेंगू का प्रकोप जारी, एक व्यक्ति की मौत के बाद अब तीन लोग हुए बीमार, अलर्ट जारी..

सीतापुर. बरसात के बाद अब जनपद में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिया हैं। रेउसा विकास खंड में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत और 2 व्यक्तियों के शरीर में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ था। वही इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग प्रभावित इलाकों में दवाइयों का वितरित करके लोगों को जागरूक करने के काम कर रहा था तभी आज शहर से सटे खैराबाद कस्बे में दो व्यक्तियों में बीमारी के दौरान टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा फिर अलर्ट हो गया।

खैराबाद में भी दो व्यक्ति हुए डेंगू का शिकार

मामला खैराबाद कस्बे के कस्बाती टोला का हैं। यहां के निवासी सुजात अली को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी। जिस पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान डेंगू की शिकायत पाई। इसी प्रकार कस्बे के शेखसरायं निवासी गुफरान खां भी बुखार से परेशान थे और जांच के दौरान उन्हें भी डेंगू की पुष्टि हुयी हैं। डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि होने के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया हैं। रेउसा इलाके में तीन दिन पहले डेंगू होने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दो भाइयों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद दोनों का इलाज लखनऊ में चल रहा हैं। सीएमओं का कहना हैं बरसात ख़त्म होने के बाद मच्छरों के प्रकोप बढ़ जाता हैं और इससे डेंगू का खतरा रहता हैं। जनपद में अभी डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी हैं जबकि चार लोग इसका शिकार हैं जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि प्रभावित इलाकों में टीमों को कैंपिंग करने के निर्देश दिया गया है और लोगों को इससे जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो