script

अवैध खनन कर रही जेसीबी और 6 ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने की सीज, खनन कर रहे कारोबारियों पर कसा शिकंजा

locationसीतापुरPublished: Mar 18, 2019 09:50:10 am

अवैध खनन कर रही जेसीबी और 6 ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने की सीज, खनन कर रहे कारोबारियों पर कसा शिकंजा

6-tractor-troli-and-1-jcb-seej-by-sitapur-police

अवैध खनन कर रही जेसीबी और 6 ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने की सीज, खनन कर रहे कारोबारियों पर कसा शिकंजा

सीतापुर. अवैध मिट्टी खनन को लेकर जिला प्रशासन ने शख्त रुख अपनाया हुआ हैं लेकिन सफेट सोने और मिट्टी का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर इस सख़्ती का कोई असर नही दिखता नजर आता हैं। इसी लिहाज से आज एसडीएम ने अवैध मिट्टी खनन करने ले जा रही 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चेकिंग के दौरान प्रपत्र न दिखा पाने पर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की हैं। उपजिलाधिकारी ने अवैध मिट्टी खनन कर रही एक जेसीबी को भी सीज करके चालकों को भी पुलिस के हवाले कर दिया हैं।

6 ट्रॉलियां और जेसीबी सीज

अवैध मिट्टी खनन का कारोबार लहरपुर कस्बे में बड़े पैमाने पर जोर शोर से किया जा रहा हैं। जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी अवैध मिट्टी खनन करने वाले कारोबारियों के ऊपर कोई असर दिखाई नही दे रहा हैं और बेधड़क खुलेआम मिट्टी के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। आज इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर लहरपुर एसडीएम ने अवैध खनन करके ट्रॉलियों में भरकर मिट्टी सप्लाई करने वाले 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चेकिंग के दौरान सीज कर दिया। एसडीएम के मुताबिक खनन कर रही एक जेसीबी को भी सीज कर दिया गया हैं। पुलिस के मुताबिक सीज हुयी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया गया हैं और चालको को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो