script489 ग्राम पंचायतें, 1467 पद, 11253 आवेदन | Gram Panchayat Assistant Recruitment case | Patrika News
बाड़मेर

489 ग्राम पंचायतें, 1467 पद, 11253 आवेदन

– ग्राम पंचायत सहायक भर्ती : 489 ग्राम पंचायतें, 1467 पद, 11253 आवेदन

बाड़मेरFeb 22, 2017 / 07:43 pm

भवानी सिंह

barmer

barmer

जिले की 489 ग्राम पंचातयों में 1467 ग्राम पंचायत सहायक नियुक्त करने हैं इसके लिए 11253 जनों ने आवेदन किए हैं। सर्वाधिक बाड़मेर पंचायत समिति में 1511 आवेदन आए हैं। ग्राम पंचायत सहायक निुयक्ति के साक्षात्कार 17 से 20 फरवरी तक हुए। इसके लिए बेरोजगारों का हुजूम उमड़ा। 
जिलेभर में अब इसको लेकर कंपीटिशन बढ़ गया है, हालांकि राज्य सरकार की मंशा केवल विद्यार्थी मित्रों को ही लेने की है, इसके बावजूद करीब 10 हजार अन्य बेरोजगारों ने भी आवेदन किया है। जिले में 1418 विद्यार्थी मित्र व अन्य नियुक्त हैं।
शिकायतें भी मिल रही

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती को लेकर शिकायतें भी विभाग को प्राप्त हो रही हैं। करीब एक दर्जन शिकायतों में गलत चयन करने, साक्षात्कार नहीं लेने, बीच में रोकने, साक्षातकार में उल्टे सीधे सवाल पूछने की शिकायतें हुई है। विभाग इसकी भी जांच करवा रहा है।
चल रही है सूची

अभी सूची तैयार कर रहे हैं। आवेदन को अनुमोदन के लिए जिला परिषद को भेजा जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। जिले में 11253 आवेदन आए हैं।- प्रेमचंद सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा
कहां कितने आए आवेदन

पंचायत समिति आवेदन

बालोतरा 888

बाड़मेर 1511

बायतु 570

चौहटन 671

धोरीमन्ना 497

सिणधरी 580

शिव 616

सिवाना 623

कल्याणपुर 632
पाटोदी 385

गिड़ा 498

रामसर 593

गडरारोड 595

धोरीमन्ना 677

सेड़वा 811

समदड़ी 513

गुड़ामालानी 593

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो