scriptazam khan kept in special security barrack in sitapur jail | जेल के मुख्य गेट तक गया आजम का ‌काफिला, विशेष सुरक्षा बैरक में सपा नेता के साथ रहेंगे 3 और कैदी | Patrika News

जेल के मुख्य गेट तक गया आजम का ‌काफिला, विशेष सुरक्षा बैरक में सपा नेता के साथ रहेंगे 3 और कैदी

locationसीतापुरPublished: Oct 22, 2023 08:50:37 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Azam Khan News: दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा पाए समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान एक बार फिर सीतापुर जेल भेज दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वह रविवार सुबह 10 बजे के करीब सीतापुर जेल पहुंचे। उनका काफिला जेल के मुख्य गेट तक गया। किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।

azam khan kept in special security barrack in sitapur jail
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को देर रात यानी 4:40 एम पर रामपुर जिला कारागार से बाहर निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच वह रविवार सुबह करीब 10 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। उनका काफिला जेल के मुख्य गेट तक गया। किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.