scriptआजम खां की जिला कारागार में बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर लखनऊ किया गया रेफर | Azam Khan refer to Lucknow for treatment | Patrika News

आजम खां की जिला कारागार में बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर लखनऊ किया गया रेफर

locationसीतापुरPublished: Jul 20, 2021 02:03:02 pm

सपा नेता आजम खां को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर जेल प्रशासन ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी।

आजम खां की जिला कारागार में बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर लखनऊ किया गया रेफर

आजम खां की जिला कारागार में बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर लखनऊ किया गया रेफर

सीतापुर. जिला कारागार सीतापुर मे बंद सपा सांसद आजम खां की अचानक तबियत खराब हो गयी है। सपा नेता आजम खां को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर जेल प्रशासन ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टरों के एक पैनल को जेल भेजकर प्राथमिक चेकअप कराया जिससे यह साफ हो गया कि आजम खां को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनका ऑक्सीजन लेवल अब 88 पहुंच चुका है और इसी के चलते उन्हें लखनऊ रवाना कर दिया गया है।
सांस लेने में तकलीफ होने पर रेफर

तीन डॉक्टर की एक टीम ने तकरीबन 10 मिनट तक उनका चेकअप किया है और उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जेल प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आजम को जेल से लखनऊ रवाना करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। डॉक्टर डी. लाल का कहना है कि आजम पहले भी कोविड पॉजिटिव हो चुके है इसके चलते आज उनका ऑक्सीजन लेवल 88 होने के चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। जेलर जेलर आर.एस यादव का कहना है कि आजम 13 जुलाई को मेदांता से ठीक होने के बाद सीतापुर जेल आये थे और आज फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर लखनऊ भेजा जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82t74p
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो