scriptयूपी में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, पूरे थाने पर गिरी गाज | ; Big action against policemen in UP, entire police station is under fire | Patrika News
सीतापुर

यूपी में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, पूरे थाने पर गिरी गाज

Action in UP: पूरे थाने को पुलिस कप्तान का आदेश न मानना भारी पड़ गया। मादक पदार्थ की बरामदगी का केस दर्ज करने से मना करने पर एसपी ने इंस्पेक्टर समेत पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, दो चौकी प्रभारियों को भी हटाया है।

सीतापुरJul 25, 2024 / 08:13 am

Aman Pandey

KAMLAPUR POLICE STATION LINE HAZIR,SITAPUR SP CHAKRESH MISHRA,KAMLAPUR INSPECTOR BHANU PRATAP,SITAPUR ACTION AGAINST 26 POLICEMEN
Action in UP: सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली व आचरण को लेकर कमलापुर थाने के इंस्पेक्टर, तीन चौकियों के इंचार्ज, थाने के हेड मुहर्रिर और 23 आरक्षियों को लाइन हाजिर किया है। इनमें कुल 28 पुलिसकर्मी और खैराबाद थाने के चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह भी शामिल हैं।
कहा जा रहा है कि मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों ने सहयोग नहीं किया। हालांकि पुलिस ने ऑपरेशन का खुलासा नहीं किया है।

इन पर हुई कार्रवाई

लाइन भेजे गए अधिकारियों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमलापुर भानु प्रताप सिंह, पीयूष सिंह चौकी प्रभारी मास्टरबाग, तेज बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज कस्बा कमलापुर, सुरेश कुमार हेड मुहर्रिर थाना कमलापुर लाइन भेजे गए हैं। वहीं एसपी के पीआरओ प्रदीप सिंह को कमलापुर थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

Hindi News/ Sitapur / यूपी में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, पूरे थाने पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो