scriptलोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक की ऐसी दबंगई उड़ा देगी सभी के होश, पार्टी नेताओं में खलबली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप | bjp mla samarthak charged the beeten goverment employ in biswan | Patrika News

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक की ऐसी दबंगई उड़ा देगी सभी के होश, पार्टी नेताओं में खलबली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

locationसीतापुरPublished: Apr 12, 2019 10:44:55 pm

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक की ऐसी दबंगई उड़ा देगी सभी के होश, पार्टी नेताओं में खलबली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

bjp-mla-samarthak-charged-the-beeten-goverment-employ-in-biswan

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक की ऐसी दबंगई उड़ा देगी सभी के होश, पार्टी नेताओं में खलबली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

सीतापुर. बिसवां विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह यादव की दबंगई का मामला सामने आया हैं। यहां अवैध कब्जे को लेकर खेत की पैमाइश करने गए राजस्व निरीक्षक और दो महिला लेखपालों से भाजपा विधायक की सह और संरक्षण पर उनके समर्थकों ने सरकारी कर्मचारियों से गाली गलौच की बल्कि कर्मचारियों को लात-घूसों से जमकर पिटाई भी कर दी। राजस्व कर्मियों का आरोप हैं कि यह सब कृत्य बिसवां विधायक के सामने हुआ और उनके ही गुर्गों ने किया हैं जो कि उस भूमि पर अवैध कब्जा किये हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मामले में बिसवां विधायक और उनके तीन साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले कु जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

विधायक की सह पर गुर्गों ने की पिटाई

मामला मानपुर थाना क्षेत्र के शिवथाना गांव की हैं। यहां स्थित बंजर भूमि जिसकी गाटा संख्या 663/14 पर बिसवां विधायक के गुर्गे अनिल तिवारी ने उक्त भूमि पर कब्जा करके गेहूं और चने की फसल बोई हुयी थी। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व टीम उस बंजर भूमि की पैमाइस करने गयी थी। राजस्व निरीक्षक के मुताबिम जब वह उक्त जमीन की नपाई कर रहे थे तो वहां पर जमीन पर कब्जा कर हुए अनिल तिवारी और उसके साथी वहां आ पहुंचे और राजस्व टीम से बदसलूकी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। राजस्व निरीक्षक के मुताबिक अनिल तिवारी ने विधायक को फ़ोन करके बुला लिया और विधायक के पास चलने को कहा। जिस पर राजस्व टीम विधायक से मिलने उनके स्थान पर पहुंच गयी।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की पड़ताल


पीड़ित राजस्व कर्मियों के मुताबिक़ विधायक ने उनसे बदसलूकी की और उनके गुर्गों ने विधायक के सामने ही उन्हें लात घूसों से जमकर मारा पीटा और महिला लेखपालों से भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें भी खूब धमकाया और दोबारा जमीन पर आने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। राजस्व निरीक्षक के मुताबिक यह पूरी वारदात बिसवां विधायक के सामने हुयी है और उनकी ही सह पर हुआ हैं। पीड़ित राजस्व टीम ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी।

विधायक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव और उनके तीन समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं के केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की जांच पड़ताल के लिए सीओ लहरपुर को जांच सौंपी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो