scriptरेप और मर्डर के आरोपी विधायक से जेल में मिलने पहुंचा यह बीजेपी सांसद, कहा- शुक्रिया अदा करने आया था | bjp mp sakshi maharaj meat the rape charged mla kuldeep singh sengar | Patrika News
सीतापुर

रेप और मर्डर के आरोपी विधायक से जेल में मिलने पहुंचा यह बीजेपी सांसद, कहा- शुक्रिया अदा करने आया था

रेप और मर्डर के आरोपी विधायक से चोरी-चोरी जेल में मिलने पहुंचे यह बीजेपी सांसद, खबर लगते ही आलाकमान में हड़कंप

सीतापुरJun 06, 2019 / 09:03 am

नितिन श्रीवास्तव

bjp-mp-sakshi-maharaj-meat-the-rape-charged-mla-kuldeep-singh-sengar

रेप और मर्डर के आरोपी विधायक से चोरी-चोरी जेल में मिलने पहुंचे यह बीजेपी सांसद, खबर लगते ही आलाकमान में हड़कंप

सीतापुर से संवाददाता अभिषेक सिंह की रिपोर्ट-

सीतापुर. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ईद के मौके पर सीतापुर जिला कारागार में बंद गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की। जेल के अंदर तकरीबन 20 मिनट तक साक्षी महाराज और कुलदीप सिंह सेंगर की मुलाकात और बातचीत चली। जेल के अंदर चली इस गोपीनीय मुलाकात में क्या रहा हैं यह तो विधायक और सांसद के बीच ही अभी तक रहा हैं लेकिन इस मुलाकात से राजनीति जरूर गर्म हो गयी हैं।


20 मिनट तक जेल में चली मुलाकात

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म और हत्या का संगीन आरोप लगा हुआ हैं जिसके चलते वह पिछले कई माह से सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं। इसी कड़ी में आज उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने लखनऊ जाते समय सीतापुर जिला कारागार में रुककर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की। जब उनसे यहां आने की वजह के बारे में पूछा गया तो साक्षी महाराज ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर यहां लंबे समय से हैं। मैं यहां उनसे मिलने आया था। चुनाव के बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था।
जेल के अंदर तकरीबन 20 मिनट तक दोनो की मुलाकात चली। वहीं इस मामले में जेल प्रशासन के जेल अधीक्षक डी.के. मिश्रा का कहना है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जेल में पौध रोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसी कार्यक्रम में साक्षी महाराज जी शामिल हुए हैं। सांसद साक्षी महाराज और विधायक कुलदीप सिंग सेंगर की मुलाकात पर जेल प्रशासन कुछ भी कहे लेकिन साक्षी महाराज इससे पहले भी कुलदीप सेंगर से सीतापुर जिला कारागार आकर मिलते रहे हैं इससे यह साफ हो जाता हैं कि आज छुट्टी के दिन भी जिला कारागार प्रशासन ने साक्षी महाराज की कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात करायी हैं। सूत्रों के मुताबिक़ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का इस तरह से जेल आना बीजेपी आलाकमान को नागवार गुजर सकता हैं और उन्हें हाईकमान से चेतावनी भी मिल सकती हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1136235759994691590?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sitapur / रेप और मर्डर के आरोपी विधायक से जेल में मिलने पहुंचा यह बीजेपी सांसद, कहा- शुक्रिया अदा करने आया था

ट्रेंडिंग वीडियो