scriptबीजेपी विधायक ने पीएम आवास योजना में लगाया भ्रस्टाचार का आरोप, डीएम की बैठक का बहिष्कार कर कही ये बड़ी बात, अधिकारियों के छूटे पसीने.. | Bjp vidhayak walk out in dm meeting sitapur | Patrika News

बीजेपी विधायक ने पीएम आवास योजना में लगाया भ्रस्टाचार का आरोप, डीएम की बैठक का बहिष्कार कर कही ये बड़ी बात, अधिकारियों के छूटे पसीने..

locationसीतापुरPublished: Nov 25, 2019 09:42:38 pm

बीजेपी विधायक ने पीएम आवास योजना में लगाया भ्रस्टाचार का आरोप, डीएम की बैठक का बहिष्कार कर कही ये बड़ी बात, अधिकारियों के छूटे पसीने..

bjp-vidhayak-walk-out-in-dm-meeting-sitapur

बीजेपी विधायक ने पीएम आवास योजना में लगाया भ्रस्टाचार का आरोप, डीएम की बैठक का बहिष्कार कर कही ये बड़ी बात, अधिकारियों के छूटे पसीने..

सीतापुर. जनपद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में बीजेपी विधायक ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया और आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इतना ही नही विधायक ने डीएम के सामने धरने पर बैठने तक की धमकी तक दे डाली। काफी देर तक जिलाधिकारी और सीडीओ के मनाने पर बीजेपी विधायक किसी तरह माने और दुबारा मीटिंग में शामिल हुए। यह पूरा वाक्या कलेक्ट्रेट में चर्चा का केंद्र बना रहा।

विधायक ने बैठक का किया बहिष्कार


सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हो रही जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यक्रमों और पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का खुला आरोप लगाया। बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर नाराज़गी जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। विधायक के गुस्से में आकर बाहर निकल जाने के बाद डीएम अखिलेश तिवारी और उनके पीछे सीडीओ संदीप कुमार भी विधायक की गाड़ी तक पहुंच गए औऱ रूठे विधायक को काफ़ी देर तक मनाते रहे। बातचीत के दौरान विधायक ने डीएम को धरने पर बैठने की धमकी तक दे डाली। किसी तरह डीएम के बहुत समझाने के बाद विधायक सुरेश राही दुबारा मीटिंग में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो