scriptभाई ने सगे भाई को पहले बुलाया खेत पर, फिर बड़े भाई ने पत्नी और बेटों सहित छोटे भाई के साथ किया यह काम, हकीकत जान पुलिस के उड़े होश… | Brother murder by brother with family in sitapur | Patrika News

भाई ने सगे भाई को पहले बुलाया खेत पर, फिर बड़े भाई ने पत्नी और बेटों सहित छोटे भाई के साथ किया यह काम, हकीकत जान पुलिस के उड़े होश…

locationसीतापुरPublished: Oct 13, 2019 04:54:20 pm

भाई ने सगे भाई को पहले बुलाया खेत पर, फिर बड़े भाई ने पत्नी और बेटों सहित छोटे भाई के साथ किया यह काम, हकीकत जान पुलिस के उड़े होश…

brother-murder-by-brother-with-family-in-sitapur

भाई ने सगे भाई को पहले बुलाया खेत पर, फिर बड़े भाई ने पत्नी और बेटों सहित छोटे भाई के साथ किया यह काम, हकीकत जान पुलिस के उड़े होश…

सीतापुर. कोतवाली क्षेत्र में भाई ही अपने भाई की जान का दुश्मन बन बैठा। जी हां सीतापुर में जमीन के कुछ टुकड़े की खातिर एक भाई ने अपने बच्चों और परिवार सहित मिलकर अपने ही भाई की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल का तरफ दौड़े तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने अपने चाचा और चाची सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जमीन की खातिर भाई का कत्ल

घटना मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अमखेरवा गांव की हैं। यहां कब मजरा मनिकापुर निवासी रामखेलावन का काफी दिनों से उसके सगे भाई बाबूराम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी दोनों में मारपीट हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक आज भी रामखेलावन खेत में सिंचाई का काम कर रहा था तभी उसका भाई,भतीजे और लोग वहां पहुंच गए और धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उसपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस हमले में रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन उस लेकर सीएचसी पहुंचे लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही तफ्तीश

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को बयान दर्ज किए। मृतक के बेटे ने अपने चाचा-चाची समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया हैं शव को पोस्टमार्टम के किये भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो