scriptदेर रात सिटी मजिस्ट्रेट के घर घुस गए यह लोग, गन पॉइंट पर कर डाला ये बड़ा काम, पुलिस के भी देखकर उड़े होश और फिर…. | City majistret allounsed the big story in sitapur | Patrika News

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट के घर घुस गए यह लोग, गन पॉइंट पर कर डाला ये बड़ा काम, पुलिस के भी देखकर उड़े होश और फिर….

locationसीतापुरPublished: May 21, 2019 11:27:17 pm

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट के घर घुस गए यह लोग, गन पॉइंट पर कर डाला ये बड़ा काम, पुलिस के भी देखकर उड़े होश और फिर….

city-majistret-allounsed-the-big-story-in-sitapur

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट के घर घुस गए यह लोग, गन पॉइंट पर कर डाला ये बड़ा काम, पुलिस के भी देखकर उड़े होश और फिर….

सीतापुर. जनपद में आम आदमी की सुरक्षा की बात अब कौन कहे जब जिले की वीआईपी कॉलोनी में रहने वाले अफसर ही अब महफूज नही दिख रहे हैं। जी हां बीती रात डीएम आवास से लगे सिटी मजिस्ट्रेट के आवास पर आधा दर्जन शस्त्रधारी बदमाश घर मे घुसकर सिटी मजिस्ट्रेट से गाली-गलौच की और जब इसका विरोध सिटी मजिस्ट्रेट ने किया तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में लखनऊ के एक दबंग और उनके अन्य साथियों के खिलाफ आवास में घुसकर गाली गलौच,मारपीट और सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

घर में घुसकर जान से मारने की धमकी

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी की हैं। यहां डीएम आवास के बगल में सीतापुर सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय का आवास हैं। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक बीती रात लखनऊ स्थित एक जमीन को लेकर वहां के निवासी मेराजुद्दीन से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर बीती रात मेराजुद्दीन और उसके अन्य साथी सिटी मजिस्ट्रेट के आवास पर असलहों से लैश होकर पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट से गाली गलौच करने लगे और हाथापाई तक हो गयी। विवाद बढ़ता देख सिटी मजिस्ट्रेट के आवास पर मौजूद अन्य लोगों ने जब इसका विरोध शुरू किया तो दबंग सिटी मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो