script

आगरा के बाद अब सीतापुर जिला कारागार में लिया जाएगा बंदियो का कोरोना सैंपल, संक्रमण से बचाने के लिए फैसला

locationसीतापुरPublished: May 18, 2020 09:49:10 am

आगरा जेल में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण होने के बाद सीतापुर जेल प्रशासन भी हरकत में आ गया…

आगरा के बाद अब सीतापुर जिला कारागार में लिया जाएगा बंदियो का कोरोना सैंपल, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गया फैसला

आगरा के बाद अब सीतापुर जिला कारागार में लिया जाएगा बंदियो का कोरोना सैंपल, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गया फैसला

सीतापुर. आगरा जेल में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण होने के बाद सीतापुर जेल प्रशासन भी हरकत में आ गया। सीतापुर जिला कारागार प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों समेत कर्मचारियों की कोरोना सैम्पल के लिए सीएमओं को पत्र लिखा हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक इस रैंडम जांच से जेल के कैदियों और कर्मचारियों में कोरोना का भव्य व्यापत नही रहेगा और हम इस लड़ाई में अपना योगदान देंगे।

कैदियों का लिया जाएगा कोरोना सैम्पल

आगरा में कैदियों में कोरोना के संक्रमण मिलने के बाद सूबे का जेल महकमा हरकत में आ गया। जेल प्रशासन ने डीजी जेल के आदेश के अनुसार प्रदेश के समस्त जिलों के कारागारों में बंदियों और कर्मचारियों को रेंडम सैंपलिंग के आदेश जारी किए थे। इसी कड़ी में आज जेल अधीक्षक ने सीएमओं को पत्र लिखकर जांच का आग्रह किया हैं। जेल अधीक्षक का कहना हैं कि रेंडम जांच के लिए पत्र लिखा गया हैं और पत्र के माध्यम से यह आग्रह किया हैं कि जेल में बंद कैदियों और जेल में कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाए जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tyn2w?autoplay=1?feature=oembed

ट्रेंडिंग वीडियो