scriptनगर पालिका में पास करना हैं अगर टेंडर तो अब देना होगा 50 हजार रुपये, ठेकेदारों में मचा हड़कंप, | correption department arrested nagar palika worker in sitapur | Patrika News

नगर पालिका में पास करना हैं अगर टेंडर तो अब देना होगा 50 हजार रुपये, ठेकेदारों में मचा हड़कंप,

locationसीतापुरPublished: Jan 13, 2019 11:56:03 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

नगर पालिका में पास करना हैं अगर टेंडर तो अब देना होगा 50 हजार रुपये, ठेकेदारों में मचा हड़कंप,

correption-department-arrested-nagar-palika-worker-in-sitapur

नगर पालिका में पास करना हैं अगर टेंडर तो अब देना होगा 50 हजार रुपये, ठेकेदारों में मचा हड़कंप,

सीतापुर। विजलेंस की टीम द्वारा नगर पालिका परिषद के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। ठेकेदार की शिकायत पर सड़क के बजट को पास कराने के लिए जेई द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आने के बाद विजलेंस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी हैं। विजलेंस टीम ने जेई को गिरफ्तार कर लहरपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की हैं।
मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद का हैं। यहां पर अवर अभियंता आफताब आलम ने नई बस्ती के एक ठेकेदार से सड़क का बजट पास कराने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जेई द्वारा कई बार दबाव डालने के बाद ठेकेदार ने जेई की शिकायत विजलेंस आफिस जाकर की। जिसके बाद सीतापुर पहुंची विजलेंस की टीम ने नोटों पर रंग लगाकर रिश्वत के रूप में जेई को देने को कहा। जानकारी के मुताबिक जब ठेकेदार जेई को घूम देकर वापस निकाला इसी दौरान विजलेंस टीम ने जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीम की तरफ से जेई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं और जेई को जेल भेजने की कार्रवाई की गयी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो