scriptअग्नि नृत्य एवं भजनों से मनमोहा | The fire dance and hymns Mnmoha | Patrika News

अग्नि नृत्य एवं भजनों से मनमोहा

locationसीतापुरPublished: Nov 12, 2016 12:51:00 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

जागरण व भंडारे में जिलेभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिकरत की

Nativity

Nativity

ग्राम धीरेरां स्टेशन के समीप स्थित जसनाथजी की अवतार भूमि डाबला तालाब पर 535वें जन्मोत्सव पर आयोजित जागरण व भंडारे में जिलेभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिकरत की।

इस मौके पर अग्नि नृत्य व कलाकारों की प्रस्तुतियां से श्रोताओं का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी ने कहा कि देव जसनाथ के दिए गए उपदेशों को जीवन में चरितार्थ करने की जरूरत है।
 भंडारे के संयोजक रामनारायण ज्याणी, डाबला विकास संस्थान के अध्यक्ष हेमनाथ महिया, पूर्व सरपंच रूघनाथ ज्याणी, कतरियासर धाम के महंत बीरबल नाथ, अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ ज्याणी, पांचू प्रधान प्रतिनिधि मोहनलाल गोरछिया, उरमूल डेयरी अध्यक्ष रेवन्तराम सियाग, किसान नेता सुरजाराम ज्याणी आदि ने विचार रखे। 
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डूडी ने श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला बनवाने का आश्वासन दिया। जागरण में बीकानेर जिले की लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, छतरगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्र से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धाम पर धोक लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो