पांच लाख की खातिर अपने ही परिवार को दिया धोखा, दो युवकों ने पुलिस को भी जमकर किया गुमराह, पूरी कहानी में हुआ होश उड़ाने वाला खुलासा
पांच लाख की खातिर अपने ही परिवार को दिया धोखा, दो युवकों ने पुलिस को भी जमकर किया गुमराह, पूरी कहानी में हुआ होश उड़ाने वाला खुलासा
Rep- Abhishek singh
सीतापुर। पुलिस ने एक फर्जी अपहरणकांड के बाद 5 लाख की फिरौती मांगने का खुलासा करते हुए दोनो युवकों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों ने पैसों के लेनदेन के लिए फर्जी अपहरण और अपहरण के बाद 5 लाख की फिरौती मांगने का नाटक रचा था। पुलिस का कहना हैं कि दोनों युवकों से पूछताछ जारी हैं कि किन वजहों से उन्होंने इतने बड़े फर्जी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था।
मामला सकरन थाना क्षेत्र के कुटीपुरवा गांव का हैं। यहां के रहने वाले चेतराम अपने दोस्त अनिल के साथ गांव के ही एक युवक की बाइक मांगकर पैसे के लेनदेन के लिए पड़ोसी जनपद लखीमपुर गए थे। पुलिस के मुताबिक देर रात जब वह वापस नही लौटे तो परिजनों ने गुमसुदगी दर्ज करायी और पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कल सुबह गांव के बाहर एक संदिग्ध बाइक बरामद होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बाइक की जांच पड़ताल कि तो बाइक में एक गमछा और बगैर बैटरी के मोबाइल और एक पत्र मिला था। पुलिस ने जब पत्र खोलकर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। बाइक पर मिले पत्र पर लिखा था कि दोनो युवकों का अपहरण हो गया और अगली सुबह 5 लाख की फिरौती देकर उन्हें छुड़ाने की मांग की थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बाइक पर मिले मोबाइल की मदद और सर्विलांस की मदद से जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो गांव के बाहर मिली बाइक गांव के ही युवक की निकली जो कि चेतराम और अनिल मांगकर ले गये थे। बाइक के स्वामी की शिनाख्त होते पुलिस को अपहरणकर्ताओं की थ्योरी समझ आ गयी और पड़ोसी जनपद के बॉर्डर पर लोकेशन मिलते ही दोनों अपहर्ता युवकों को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक जब दोनो से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो हकीकत सामने आ गयी और पुलिसिया कार्रवाई से यह साफ हो गया कि दोनों ने मिलकर फर्जी अपहरणकांड की कहानी तैयार की थी जिससे दोनो मिलकर पुलिस और परिवार को गुमराह कर रहे थे। पुलिस का कहना हैं कि दोनों ने पूछताछ जारी हैं कि किन वजहों से इन लोगों ने इस फर्जी वारदात की कहानी तैयार की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Sitapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज