Flood in UP: यूपी के सैकड़ों गांव कभी भी हो सकते हैं तबाह, आंधी और बारिश पर टिकी लोगों की निगाहें
सीतापुरPublished: Jul 21, 2023 01:07:09 pm
Flood in UP: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद आई सबसे बड़ी मुसीबत बाढ़ बन गई है। सभी नदियां इस समय पूरे उफान पर बह रही हैं और इसीलिए बाद सबसे बड़ा खतरा बन कर उभर आई है। प्रदेश के सैकड़ों गाँव जलमग्न हो गए है और अभी बारिश आफत बनकर उनपर बरस सकती है जिससे समस्या और भयावह हो जाएगी।


सरयू हुई बेकाबू, डूब जाएंगे 12 से ज्यादा गाँव
सरयू की बेकाबू लहरें तबाही की नई इबारत लिखने को बेताब हैं। रातों-रात 60 सेमी जलस्तर बढ़ने से सरयू का पानी खतरे के निशान 119 मीटर पर पहुंच गया है। लहरों ने दायरे के बाहर निकलकर आबादी का रुख कर लिया है इससे गांव वालों की समस्या बढ़ती हुई दिखा दे रही है।सरयू की तलहटी में बसे अखरी, अंगरौरा, अटौरा, शुकुलपुरवा, कनरखी, क्योंड़ा व कलुवापुरको अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसे अलावा बगस्ती, टिकथा, सोहरिया, ग्वाहडीह, दहला व धौरहरा सहित 11 गांवो को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। अचानक बाढ़ का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। उधर, बृहस्पतिवार को 3 लाख 41 हजार 997 क्यूसेक पानी फिर छोड़ा गया है।