सीतापुर

26 नवंबर से पूरे प्रदेश से शुरू होगा यह टीकाकरण अभियान, 1706470 बच्चों को इस जानलेवा बीमारी से मिलेगी निजात

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 1706470 बच्चों को किया गया हैं चिन्हित

सीतापुरNov 15, 2018 / 03:59 pm

नितिन श्रीवास्तव

26 नवंबर से पूरे प्रदेश से शुरू होगा यह टीकाकरण अभियान, 1706470 बच्चों को इस जानलेवा बीमारी से मिलेगी निजात

सीतापुर। पूरे उत्तर प्रदेश में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का अभियान 26 नवंबर से शुरुआत की जाएगी। सीतापुर में आज सीएमओ ऑफिस में एक मीडिया कार्यशाला आयोजन कर इस टीकाकारण अभियान की जानकारी दी गयी। इस अभियान के तहत सीतापुर में 9 माह से 15 वर्ष के 1706470 बच्चों को चिन्हित किया गया हैं। सीएमओ के मुताबिक यह अभियान 05 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 682 टीमें लगायी हैं।
टीम में ए.एन.एम, स्टॉफ नर्स ,एच वी,होंगे शामिल

सीएमओ के मुताबिक इस टीम में ए.एन.एम, स्टॉफ नर्स ,एच वी,के साथ साथ आगनबाड़ी कुछ 3 सदस्य शामिल होंगे। सीएमओ के मुताबिक नवंबर माह में टीकाकारण का कवरेज 82.7 प्रतिशत हैं और प्रदेश का 84 प्रतिशत हैं। उनका कहना हैं कि भारत में प्रतिवर्ष 49200 बच्चों की मौत खसरा से व 40 हजार से 50 हजार गर्भवती माताएं रूबेला वायरस से ग्रसित होती हैं। अतः उपरोक्त के लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया हैं कि अभियान चलाकर 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का एम.आर. वैक्सीन से टीकाकरण कराया जाये।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.