script

कमलेश तिवारी की मां से मिलने पहुंचे मंत्री, 30 मिनट तक की बातचीत, फिर लिया बड़ा फैसला

locationसीतापुरPublished: Oct 21, 2019 03:28:00 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

कमलेश तिवारी की मां से मिलने पहुंचे मंत्री, 30 मिनट तक की बातचीत, फिर लिया बड़ा फैसला

कमलेश तिवारी की मां से मिलने पहुंचे मंत्री, 30 मिनट तक की बातचीत, फिर लिया बड़ा फैसला

कमलेश तिवारी की मां से मिलने पहुंचे मंत्री, 30 मिनट तक की बातचीत, फिर लिया बड़ा फैसला

सीतापुर.राजधानी लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद परिजनों से मिलने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आज महमूदाबाद स्थित कमलेश तिवारी के पैतृक गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और इस दुःख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी। तकरीबन 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में मंत्री ने परिवार की सुरक्षा और मां से बातचीत की। कानून मंत्री ने कहा कि कमलेश तिवारी हत्याकांड बहुत ही निदनीय घटना हैं और सरकार परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्हें कोर्ट से गुजारिश करके मौत की सजा दिलाई जाएगी जिससे आगे इस प्रकार की घटना को कोई मुजरिम कारित न कर सके।
परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां के बयानों ने यू टर्न लेने के बाद प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ने महमूदाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ हैं और परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि यह जघन्य कांड है और इसके दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस केस में सरकार अच्छे से अच्छे वकील को करके इस केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलवायेगी जिससे रोज सुनवाई हो और दोषियों को मौत की सजा के लिए भी न्यायलय से अपील की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो