scriptकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वाती सिंह ने किया पलटवार, कांग्रेस के बारे में कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप | Minister Swati singh asked for digvijay singh in sitapur | Patrika News

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वाती सिंह ने किया पलटवार, कांग्रेस के बारे में कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप

locationसीतापुरPublished: Sep 18, 2019 09:10:19 pm

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वाती सिंह ने किया पलटवार, कांग्रेस के बारे में कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप

minister-swati-singh-asked-for-digvijay-singh-in-sitapur

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वाती सिंह ने किया पलटवार, कांग्रेस के बारे में कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप

सीतापुर. सूबे की बाल विकास सेवा एवं महिला कल्याण उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सत्ता से जाने के बाद अर्नगल बाते कर रहे हैं और कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थान हैं और दिग्विजय सिंह का ऐसा बयान अशोभनीय हैं। सीतापुर की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह आज दूसरे दिन भी जनपद के दौरे पर थी।

नैमिषारण्य के विकास के लिए मिले 5 करोड़

प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद के तहत सीतापुर के दरी उद्योग प्रदर्शनी का उद्दघाटन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद के तहत सरकार काफी प्रयासरत हैं और इसमें छुपी प्रतिभाओं को भी उभार कर बाहर लाने के लिए सरकार जल्द ही नए कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए काफी प्रयासरत है और इसी कड़ी में नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ, उसके पानी को स्वछ करने के लिए तथा घाटों के निर्माण के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की हैं जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीतापुर की 84 कोषीय परिक्रमा को भी सरकार ने प्रांतीय दर्जा दे दिया हैं जिसके तहत भी काम शुरू हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो