scriptपावर हाउस पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ स्टाफ ने किया ये भयानक काम, अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा लाइनमैन | One lineman fitting the hightention line in sitapur | Patrika News

पावर हाउस पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ स्टाफ ने किया ये भयानक काम, अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा लाइनमैन

locationसीतापुरPublished: Jun 11, 2019 11:52:35 pm

पावर हाउस पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ स्टाफ ने किया ये भयानक काम, अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा लाइनमैन

one-lineman-fitting-the-hightention-line-in-sitapur

पावर हाउस पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ स्टाफ ने किया ये भयानक काम, अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा लाइनमैन

सीतापुर. पावर हाउस पर कार्यरत एक लाइनमैन अचानक करंट लगने से खम्भे से नीचे आ गिरा। हादसा उस वक़्त हुआ जब वह हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने के चलते शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा हुआ था। अचानक लाइन में करंट आने से वह नीचे आ गिरा। खम्भे से नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय स्टॉप कर्मचारियों द्वारा इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार चल रहा हैं।

करंट लगने से हुआ हादसा

मामला हरगांव थाना क्षेत्र के झरेखापुर इलाके का हैं। यहां पैड स्थित पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन बलबीर संविदा के तहत तैनात हैं। मिली जानकारी के मुताबिक देना स्थित फीडर पर लाइन में दिक्कत की शिकायत पर खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को ठीक कर रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश पावर हाउस पर मौजूद कर्मचारियों ने लाइन को चालू कर दिया जिससे लाइनमैन बलबीर को झटका लगा और वह खम्भे से नीचे आ गिरा।

कर्मचारियों ने कराया भर्ती

तकरीबन 20 फ़ीट ऊंचे खम्भे पर से नीचे गिरने और करंट की चपेट में आकर वह झुलस और घायल भी हो गया। वहां मौजूद स्टाफ के अन्य लोग बलबीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्री कराया जहां उसका उपचार चल रहा हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब खतरे से बाहर हैं और उसका इलाज जारी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो