script

PAC द्वारा गेट लगाए जाने को लेकर जनता और पीएसी आमने सामने, उग्र भीड़ पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

locationसीतापुरPublished: Jun 02, 2020 12:11:49 pm

पीएसी के अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह गेट लगाया जा रहा है वह पीएसी की जमीन है…

PAC द्वारा गेट लगाए जाने को लेकर जनता और पीएसी आमने सामने, उग्र भीड़ पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

PAC द्वारा गेट लगाए जाने को लेकर जनता और पीएसी आमने सामने, उग्र भीड़ पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

सीतापुर. 11 वीं वाहिनी पीएसी द्वारा गेट लगाकर सुदामापुरी मोहल्ले के निवासियो का रास्ता बंद करने का प्रयास किये जाने का मामला आज एक बार फिर तूल पकड़ गया। आज सैकड़ों की संख्या में सुदामापुरी मोहल्ले के निवासी और 11वीं वाहिनी पीएसी के जवान एक बार फिर आमने सामने आ गए। पीएसी के जवानों से नागरिकों की तीखी नोकझोक भी हुई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन हालात काफी देर तक काबू में नही हो सके। पुलिस ने उग्र नागरिकों पर हल्का बल भी प्रयोग किया और एक उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। इस दौरान पुलिस की नागरिकों से धक्का मुक्की भी हुयी। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक किसी अन्य जिले में पुलिस कर्मी के रूप में तैनात बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने बल प्रयोग कर युवक को किया अरेस्ट

पीएसी के अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह गेट लगाया जा रहा है वह पीएसी की जमीन है। वहीं नागरिकों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि यह एक मात्र रास्ता बचा हैं जिससे इस मोहल्ले के हजारों लोग निकल सकते हैं अगर यह रास्ता बंद हो गया तो वह लोग कैसे आये जाएंगे क्योंकि इससे पहले बाकी के रास्ते भी पीएसी द्वारा बन्द किये जा चुके हैं। मौके पर पहुँचे एसडीएम ने फिलहाल गेट लगाए जाने के काम को रुकवा दिया और दोनों पक्षों के कागजों की जांच कर निर्णय कराने की बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी जगह गेट लगाए जाने को लेकर मोहल्ले वासियों से पीएसी के जवानों का विवाद हो चुका हैं तब पीएसी द्वारा बैरीकेटिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होने के बाद नागरिकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना हैं कि उन्हें निकलने के लिए कोई स्थायी हल बताया जाए। जिससे यह समस्या उत्पन्न न हो।
https://youtu.be/N7c8HrW1AKw

ट्रेंडिंग वीडियो