scriptपीएम के आगमन से पहले हवा में इस हेलीकॉप्टर ने बढाई चहलकदमी, अभेद किले में तब्दील हुआ सेना का यह मैदान, | pm modi securety going on jansabha ground sitapur | Patrika News

पीएम के आगमन से पहले हवा में इस हेलीकॉप्टर ने बढाई चहलकदमी, अभेद किले में तब्दील हुआ सेना का यह मैदान,

locationसीतापुरPublished: Apr 27, 2019 09:54:02 am

पीएम के आगमन से पहले हवा में इस हेलीकॉप्टर ने बढाई चहलकदमी, अभेद किले में तब्दील हुआ सेना का यह मैदान,

pm-modi-securety-going-on-jansabha-ground-sitapur

पीएम के आगमन से पहले हवा में इस हेलीकॉप्टर ने बढाई चहलकदमी, अभेद किले में तब्दील हुआ सेना का यह मैदान,

सीतापुर. बीजेपी के स्टार प्रचारक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया हैं वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के रैली से पहले ही मॉकड्रिल करके तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. सेना के एक हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग और टेकऑफ करके जनसभा स्थल पर वहां की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक यहां हर स्थिति से निपटने के लिए 5 प्लाटून पीसी भी तैनात कर दी गयी हैं जो जनसभा स्थल पर बाज की तरह नजर रखेगी और आराजक तत्वों से निपटने के लिए हर समय तैयार रहेगी .
भारी पुलिस बल तैनात

भाजपा नेताओं के मुताबिक इस विशाल जनसभा में तकरीबन 2 लाख से अधिक भीड़ एकत्रित होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. विशाल जनसभा को सुरक्षित ढंग से निपटाने के लिए यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पांच आईपीएस, 5 एडिशनल एसपी और 16 सीओ तैनात किये हैं इसके साथ ही साथ जनसभा स्थल को अभेद किले के रूप में तब्दील करने के लिए यहां तकरीबन 5 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी भी लगाये हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो