scriptपंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल, अधिकारियों ने सिखाये गुर | Police mock drill for Panchayat Election in Sitapur | Patrika News

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल, अधिकारियों ने सिखाये गुर

locationसीतापुरPublished: Mar 02, 2021 11:35:14 am

सीतापुर पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव था।

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल, अधिकारियों ने सिखाये गुर

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल, अधिकारियों ने सिखाये गुर

सीतापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीतापुर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी के मद्देनजर आजE सीतापुर पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल/बल्वा ड्रिल कार्यक्रम का पुनराभ्यास किया और प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने ड्रिल में पुलिस के जवानों और थानाध्यक्षों ने दंगा विरोधी समस्त उपकरणों का प्रयोग करने का अभ्यास किया और वाहनों का भी अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों ने दंगा करने वालों और उससे निपटने के भी गुर सीखे।
पुलिस ने किया मॉकड्रिल

सीतापुर पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव था। आगामी माह में होने वाले पंचायत चुनाव में अक्सर दंगा और बल्वा की शिकायतें आती है जिससे निपटने के लिए पुलिस ने पहले से ही दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया हैं। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सीतापुर के समस्त थानों के थानाध्यक्ष और सर्किल सीओ और पुलिस के जवानों ने दंगा करने और उससे निपटने के गुर सीखे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। ड्रिल के दौरान जवानों ने पब्लिक से आपसी सौहार्द रखने का के भी गुर सीखे।
//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो