आजम को भेंट की गीता प्रमोद कृष्णम ने आजम को गीता भेंट की है। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले पर वह जल्द ही बाहर आएंगे। आजम खान जैसे लीडर पर बकरी, मुर्गी, किताब व शराब चोरी के मुकदमे दायर कर जेल में बंद करना बहुत बड़ा जुल्म है। सीएम योगी एक साधु हैं। साधू का हृदय विराट है। साधु के राज्य में किसी एक वयक्ति पर जुल्म होना अपने आप में अन्याय है। इसके अलावा उन्होंने शिवपाल यादव, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और बृजभूषण की संभावित मुलाकात पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें