script

इस बड़े नेता को रीता बहुगुणा जोशी ने दी चेतावनी, दिया बड़ा बयान, पार्टी में मचा हड़कंप

locationसीतापुरPublished: Dec 27, 2018 12:40:57 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

इस बड़े नेता को रीता बहुगुणा जोशी ने दी चेतावनी, दिया बड़ा बयान, पार्टी में मचा हड़कंप

sitapur

इस बड़े नेता को रीता बहुगुणा जोशी ने दी चेतावनी, दिया बड़ा बयान, पार्टी में मचा हड़कंप

सीतापुर. जिला समन्यवय समिति की बैठक में शामिल होने आयी जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सेउता विधयाक द्वारा धरना देकर सरकार हिलाने की बात कही जाने पर पलटवार किया हैं। समन्वय समिति की बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि अपने कारनामों ने सरकार को हिला देने की बात करने वाले आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। प्रभारी मंत्री के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुयी हैं।

गौरतलब हैं कि जिले के रेउसा क्षेत्र के ग्राम सोनावा धरावा में बालू खनन का काम चल रहा है। ग्रामीण द्वारा इसे अवैध बताकर क्षेत्रीय विधयाक की संलिप्तता होने का भी आरोप लगाया था। वही इस खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जमकर बवाल भी काटा था। जिस पर सेउता विधायक ज्ञान तिवारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराते हुए खुद को इस खनन से अलग बताया था साथ ही ग्रामीणों से यह भी कि अगर खनन नहीं रुका तो वह यही धरने पर बैठकर सरकार को हिला देंगे। उनके इस बयान को लेकर जब गुरुवार को रीता बहुगुणा जोशी से मिडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि खनन की प्रक्रिया पारदर्शी है और साथ ही मुख्यमंत्री भी अवैध खनन को लेकर बेहद गंभीर है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग धरना देकर सरकार हिलाने की बात कर रहे है वह आने वाले समय में अपनी सीट बचा ले जाये तो बड़ी बात होगी। उनके इस बयान के लेकर जिले की राजनीति में चर्चा तेज हो गई लोग कई तरह के कयास लगाने लगे है।

ट्रेंडिंग वीडियो