सीतापुर

देर रात मारी गई थी गोली, पोस्टमार्टम के बाद जब मिली डेड बॉडी, घर वालों ने इसलिये कर दिया बवाल

भीड़ ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पुलिस की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दीं…

सीतापुरOct 15, 2019 / 02:08 pm

नितिन श्रीवास्तव

देर रात मारी गई थी गोली, पोस्टमार्टम के बाद जब मिली डेड बॉडी, घर वालों ने इसलिये कर दिया बवाल

सीतापुर. कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला उस वक्त तूल पकड़ गया, जब सोमवार की देर शाम शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाया जा रहा था। परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर लखीमपुर-सीतापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की तीखी नोंकझोक हुई, जिसके बाद भीड़ ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पुलिस की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दीं। गुस्साई भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। जिसके कई घंटों बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मौके से कुछ अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस पर पथराव और गाड़ियों में हुई तोड़फोड़

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नैपालापुर इलाके की है। यहां बीती रविवार की शाम मामूली विवाद के बाद एक कैंटीन संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने मामले में एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। मिली जानकारी के मुताबिक जब देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर ले जाया जा रहा था, तभी परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ अराजतक तत्वों ने इसी बीच पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव ही नहीं बल्कि सरकारी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किया।

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

पुलिस ने उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया और भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक कई घण्टों तक चले इस हंगामे के बाद देर रात जब स्थिति सामान्य हुई और कुछ अराजक तत्त्वों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया गया है।

Home / Sitapur / देर रात मारी गई थी गोली, पोस्टमार्टम के बाद जब मिली डेड बॉडी, घर वालों ने इसलिये कर दिया बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.